Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेहतर मॉनसून से खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी, तुअर का रकबा 199% बढ़ा

बेहतर मॉनसून से खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी, तुअर का रकबा 199% बढ़ा

देश में अब तक सामान्य से 13 फीसदी से ज्यादा मॉनसून की बारिश

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 10, 2020 18:35 IST
Kharif Sowing- India TV Paisa
Photo:PTI PHOTO

Kharif Sowing

नई दिल्ली। मानसून के समय से दस्तक देने और देशभर में औसत से ज्यादा बारिश होने से इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में जबरदस्त तेजी आई है। देशभर में खरीफ फसलों का रकबा पिछले साल से 44 फीसदी बढ़कर 580 लाख हेक्टेयर हो गया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ सीजन में अब तक 580.21 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 402.57 लाख हेक्टेयर से 44.13 फीसदी अधिक है।

खासतौर से दलहनों की खेती में किसानों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। दलहनों में भी तुअर का रकबा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 199.20 फीसदी बढ़कर 26.18 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, उड़द का रकबा 19.79 लाख हेक्टेयर और मूंग का बुवाई क्षेत्र 15.16 लाख हेक्टेयर हो गया है। सभी दलहन फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 162.35 फीसदी बढ़कर 64.25 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, तिलहनों का रकबा 85.16 फीसदी बढ़कर 139.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।

खरीफ सीजन की प्रधान फसल धान की बुवाई 120.77 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26.16 फीसदी अधिक है। मोटे अनाजों का रकबा पिछले साल से 29.57 फीसदी बढ़कर 93.24 लाख हेक्टेयर हो गया है। गन्ने की खेती 50.89 लाख हेक्टेयर में हुई जो पिछले साल से 0.59 फीसदी अधिक है। वहीं, कपास का रकबा 104.82 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 34.89 फीसदी ज्यादा है।

कृषि मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी से खरीफ फसलों की बुवाई पर कोई असर नहीं पड़ा है और मानसून के बेहतर रहने के पूर्वानुमान के बाद मंत्रालय ने सभी राज्यों में समय से उर्वरकों के वितरण की व्यवस्था की। चालू मानसून सीजन में नौ जुलाई तक देशभर में 275.4 मिलीमीटर बारिश हुई जोकि औसत से 13 फीसदी ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement