Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1.2 अरब डॉलर, कर्ज भी घटा

आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1.2 अरब डॉलर, कर्ज भी घटा

दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल का 31 मार्च , 2018 को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 1.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: May 11, 2018 15:04 IST
arcellormittal- India TV Paisa

arcellormittal

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल का 31 मार्च , 2018 को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 1.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी का शुद्ध कर्ज इस अवधि में घटकर 11.1 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने एक अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था।

इस्पात क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी की बिक्री जनवरी - मार्च तिमाही में 19.27 प्रतिशत बढ़कर 19.18 अरब डॉलर पर पहुंच गई , जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 16.08 अरब डॉलर थी। आर्सेलरमित्तल का वित्त वर्ष जनवरी - दिसंबर तक होता है।

तिमाही के दौरान लग्जमबर्ग की इस कंपनी का शुद्ध कर्ज घटकर 11.1 अरब डॉलर पर आ गया , जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.1 अरब डॉलर था। कंपनी के शुद्ध कर्ज में 1.9 अरब डॉलर का कार्यशील पूंजी निवेश , 20 करोड़ डॉलर की शेयर पुनर्खरीद और 20 करोड़ डॉलर का फॉरेक्स शामिल है।

आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा कि वैश्विक इस्पात बाजार में सुधार 2018 में जारी रहा। इसी वजह से पहली तिमाही में हमारे परिणाम उत्साहवर्द्धक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement