नई दिल्ली: दुनिया के सबसे कीमती ब्रांड की सूची में एप्पल सबसे ऊपर है। ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड द्वारा तैयार की गई बेस्ट ग्लोबल ब्रांच सूची 2015 में टॉप टेन में 7 टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं। बेस्ट ग्लोबल ब्रांड की सूची तैयार करने वाली कंस्लटेंसी कंपनी इंटरब्रांड के मुताबिक एप्पल और गूगल लगातार तीसरे साल भी टॉप ब्रांड की अपनी पहली और दूसरी पोजीशन पर बने हुए हैं।
कैसे की रैंकिंग
इंटरब्रांड ने कंपनी के प्रदर्शन और उसकी डॉलर वैल्यू के आधार पर रैंकिंग बनाई है। इसके तहत ब्रांड का वित्तीय प्रदर्शन, उपभोक्ता व्यवाहर पर प्रभाव और प्रतियोगी कंपनियों की ताकत का आकलन किया गया।
एप्पल की वैल्यू 43 फीसदी बढ़ी
इस साल एप्पल की वैल्यू 43 फीसदी की वृद्धि के साथ 170 अरब डॉलर हो गई है। इसकी प्रमुख वजह मजबूत बिक्री और फाइनेंशियल ग्रोथ है। वहीं इस साल गूगल की ब्रांड वैल्यू 12 फीसदी बढ़कर 120 अरब डॉलर की हो गई है।
अमेजन की अमेजिंग एंट्री
अमेजन, जो कि इस साल अपनी 20वीं वर्षगांठ बना रही है, टॉप टेन में दसवें नंबर पर आ गई है। फेसबुक 23वें नंबर पर है। फेसबुक की ब्रांड वैल्यू में इस साल 54 फीसदी का इजाफा हुआ है।
टेक कंपनियां हैं फास्ट मूविंग
इंटरब्रांड के सीनियर डायरेक्टर जोनाथन रेडमैन ने कहा कि टेक कंपनियों को नई वैल्यू-एडेड सर्विसेस के जरिये बाजार तक पहुंच का सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। टेक्नोलॉजी कंपनियां फास्ट मूविंग हैं, क्योंकि उनका ऑपरेटिंग मॉडल काफी मजबूत है।
यह हैं टॉप 10 ग्लोबल ब्रांड