Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Launch: एप्पल 15 मार्च को लॉन्‍च करेगा नया आईफोन 5 एसई, साथ में नए आईपैड और एप्‍पल वॉच से भी उठेगा पर्दा

New Launch: एप्पल 15 मार्च को लॉन्‍च करेगा नया आईफोन 5 एसई, साथ में नए आईपैड और एप्‍पल वॉच से भी उठेगा पर्दा

15 मार्च को यूएस में एक खास ईवेंट में एप्पल एक बार फिर 4 इंच स्‍क्रीन वाला एप्‍पल आईफोन 5 एसई लॉन्‍च करने जा रही है। साथ ही अन्‍य प्रोडक्‍ट्स भी लॉन्‍च होंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 05, 2016 18:54 IST
New Launch: एप्पल 15 मार्च को लॉन्‍च करेगा नया आईफोन 5 एसई, साथ में नए आईपैड और एप्‍पल वॉच से भी उठेगा पर्दा
New Launch: एप्पल 15 मार्च को लॉन्‍च करेगा नया आईफोन 5 एसई, साथ में नए आईपैड और एप्‍पल वॉच से भी उठेगा पर्दा

नई दिल्‍ली। एप्‍पल प्रॉडक्‍ट के शौकीनों के लिए मार्च का महीना काफी खास होगा। 15 मार्च को यूएस में एक खास ईवेंट में कंपनी एक बार फिर अपने कुछ खास प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च करेगी। इसमें 4 इंच स्‍क्रीन वाला एप्‍पल आईफोन 5 एसई शामिल है। इसके साथ ही कंपनी दूसरे प्रोडक्‍ट भी लेकर आ रही है, जिसमें आईपैड का नया वर्जन एयर 3 और एप्‍पल वॉच बेहद खास हैं। ऑनलाइन मैगजीन 9टू5मैक के मुताबिक कंपनी ने अगले महीने नए प्रोडक्‍ट लाने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि लॉन्चिंग की तारीख में कंपनी अंतिम समय में कोई बदलाव कर सकती है।

एप्‍पल बना रहा है वायरलेस चार्जर, दूर रखे iPhone और iPad को कर सकेंगे चार्ज

फिर से आएगा 4 इंच स्‍क्रीन वाला आईफोन

आईफोन 5 और 6 जैसे बड़े स्‍क्रीन वाले फोन के बाद एप्‍पल एक बार फिर 4 इंच वाले फोन लॉन्‍च करने जा रहा है। पिछले महीने आई इस रिपोर्ट के मुताबिक ये 4 इंच का फोन आईफोन 5एस को रिप्लेस कर देगा और इसका नाम आईफोन 5एसई होगा। इसमें ए9 चिप होगी, एडवांस्ड कैमरा होगा जिससे लाइव फोटो और एप्पल पे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत आईफोन 5एस जितनी हो सकती है। यूएस में यह फोन 450 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। यह वही प्राइस है जिस पर आईफोन 5एस मिल रहा है। कंपनी इसका 64 जीबी का वर्जन भी पेश करेगी।

Apple vs Alphabet: एप्‍पल को पछाड़ अल्‍फाबेट बनी दुनिया की सबसे वैल्‍यूएबल कंपनी, 570 अरब डॉलर है मार्केट कैप

तस्वीरों में देखिए एप्पल के प्रोडक्ट्स

Apple products

Apple-iOS-Mac-Tim-Cook-uselIndiaTV Paisa

iphone6s-6s-plusIndiaTV Paisa

mini4FBIndiaTV Paisa

Apple-WatchIndiaTV Paisa

आएंगे नए एप्‍पल प्रोडक्‍ट

एप्‍पल ने फिलहाल अपनी पूरी रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस ईवेंट में अपना नया आईपैड बाजार में लॉन्‍च कर देगी। सूत्रों के मुताबिक आईपैड एयर 3 का स्क्रीन साइज 9.7 इंच का होगा। इससे पहले कंपनी ने एयर 2 अक्टूबर में लॉन्च किया था। आने वाले मॉडल में एडवांस्ड स्पीकर्स, स्मार्ट कनेक्टर जो कि एक छोटे कीबोर्ड की तरह काम करेगा। इसमें रियर एलईडी फ्लैश होने की भी उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अपग्रेडेड वर्जन बैंड और सॉफ्टवेयर्स पर फोकस करेगा और बैंड कई अलग अलग रंगों में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail