नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज Apple 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच Apple smart भारत में उतारने जा रही है। इस साल अप्रैल में इसे कई देशों मसलन अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में पेश किया गया था। अन्य देशों में इसे चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा।
Apple की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार भारत में यह स्मार्टवॉच 6 नवंबर से मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। तीन संस्करणों Apple वॉच स्पोर्ट, Apple वॉच और Apple वॉच एडिशन तथा दो आकार 38mm और 42mm में पेश Apple वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत 349 डॉलर यानि 23,000 रुपए से 17,000 डॉलर यानि कि 11 लाख रुपए के बीच है।
Apple ने हाल ही में अपने नए संस्करण के लिए लग्जरी ब्रांड हर्मेस से करार किया है। इसकी कीमत 1,100 डॉलर यानि 71,300 रुपए से शुरू होती है।
कंपनी ने अपना iPad Mini 4 भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 28, 990 रखी गई है। इसे दो वर्जन में पेश किया गया है, पहला iPad Mini 4 (वाई-फाई) और दूसरा आईपैड मिनी 4 (वाई-फाई+सेलुलर)। नया iPad Mini पुराने iPad Mini समान है।
बाजार में iPad Mini के अन्य वैरिएंट की कीमत इस तरह है-
आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16GB — 28,900 रुपए
आइपैड मिनी 4 वाईफाई 64 GB — 35,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई 128 GB — 42,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 16 GB — 38,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 64 GB — 45,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 128 GB — 52,900 रुपए
यह भी पढ़ें
Sony ने 23MP कैमरा और 2TB मेमोरी के साथ लॉन्च किए दो नए दमदार स्मार्टफोन