Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Apple स्मार्टवॉच की बिक्री भारतीय बाजार में 6 नवंबर से शुरु होगी

Apple स्मार्टवॉच की बिक्री भारतीय बाजार में 6 नवंबर से शुरु होगी

Apple 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच एप्पल स्मार्ट भारतीय बाजार में उतारने जा रही है।

Shubham Shankdhar
Updated : October 24, 2015 16:18 IST
Apple स्मार्टवॉच की बिक्री भारतीय बाजार में 6 नवंबर से शुरु होगी
Apple स्मार्टवॉच की बिक्री भारतीय बाजार में 6 नवंबर से शुरु होगी

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज Apple 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच Apple smart भारत में उतारने जा रही है। इस साल अप्रैल में इसे कई देशों मसलन अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में पेश किया गया था। अन्य देशों में इसे चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा।

Apple की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार भारत में यह स्मार्टवॉच 6 नवंबर से मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। तीन संस्करणों Apple वॉच स्पोर्ट, Apple वॉच और Apple वॉच एडिशन तथा दो आकार 38mm और 42mm में पेश Apple वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत 349 डॉलर यानि 23,000 रुपए से 17,000 डॉलर यानि कि 11 लाख रुपए के बीच है।

Apple ने हाल ही में अपने नए संस्करण के लिए लग्जरी ब्रांड हर्मेस से करार किया है। इसकी कीमत 1,100 डॉलर यानि 71,300 रुपए से शुरू होती है।

कंपनी ने अपना iPad Mini 4 भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 28, 990 रखी गई है। इसे दो वर्जन में पेश किया गया है, पहला iPad Mini 4 (वाई-फाई) और दूसरा आईपैड मिनी 4 (वाई-फाई+सेलुलर)। नया iPad Mini पुराने iPad Mini समान है।

बाजार में iPad Mini के अन्य वैरिएंट की कीमत इस तरह है-

आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16GB — 28,900 रुपए

आइपैड मिनी 4 वाईफाई 64 GB — 35,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई 128 GB — 42,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 16 GB — 38,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 64 GB — 45,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 128 GB — 52,900 रुपए

यह भी पढ़ें

Sony ने 23MP कैमरा और 2TB मेमोरी के साथ लॉन्‍च किए दो नए दमदार स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement