नई दिल्ली। एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है। चीन के अनुभव की वजह से ही कंपनी स्टोर को बंद रखने का फैसला ले रही है। वहीं कंपनी ने चीन में हालत में सुधार को देखते हुए अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं।
कुक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि चीन से हमें ये सीख ये मिली है कि वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच कुछ फीट की दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीन के बाहर अन्य देशों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं।