Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के 4G हैंडसेट बाजार में Apple की हिस्सेदारी सबसे अधिक

भारत के 4G हैंडसेट बाजार में Apple की हिस्सेदारी सबसे अधिक

अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की देश के 1.48 करोड़ इकाई के 4जी हैंडसेटा के बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी है।

Surbhi Jain
Published on: November 10, 2015 11:52 IST
भारत के 4G हैंडसेट बाजार में Apple की हिस्सेदारी सबसे अधिक- India TV Paisa
भारत के 4G हैंडसेट बाजार में Apple की हिस्सेदारी सबसे अधिक

नई दिल्ली: Apple की देश के 1.48 करोड़ इकाई के 4जी हैंडसेट के बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी है। नोकिया नेटवक्र्स के अध्ययन के अनुसार देश में ये हैंडसेट सभी महत्वपूर्ण फ्रीक्वेंसी में सक्रिय हैं। शीर्ष 15 4जी मॉडल्स में पहले दो स्थान पर एप्पल के उपकरण iPhone और iPad हैं। अध्ययन के अनुसार iPhone 5S तथा iPhone 6 उपकरण 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी को समर्थन करते हैं। इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 10.46 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत है। Apple का दिवाली गिफ्ट, iPhone 6s और 6s Plus पर 34,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट

Apple products

Apple-iOS-Mac-Tim-Cook-uselIndiaTV Paisa

iphone6s-6s-plusIndiaTV Paisa

mini4FBIndiaTV Paisa

Apple-WatchIndiaTV Paisa

भारत में एयरटेल 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी सेवाएं दे रही है। अन्य कंपनियों ने अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं की हैं। लेनोवो का ए6000 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में कनेक्टिड उपकरण में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ iPhone के बाद है। सैमसंग का गैलेक्सी ए5 चौथे स्थान पर है। नोकिया नेटवक्र्स के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह आंकड़े बिक्री के बारे में नहीं है, सिर्फ उन उपकरणों के बारे में हैं जो नेटवर्क पर सक्रिय हैं। Good To Know: भारत में लॉन्‍च हुई एप्‍पल वॉच, जान लीजिए इसकी 10 खास बात

अमेरिका की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल ने आईफोन 6s और 6sPlus पर बायबैक ऑफर पेश किया है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को 34,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट हासिल हो सकता है। कंपनी ऐसा अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कर रही है। एप्‍पल का लक्ष्‍य तीसरी तिमाही में अपनी बिक्री को पिछले साल की समान तिमाही से ज्‍यादा करने का है। iPhone 6s और 6s Plus 16 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च किए गए थे और इनकी कीमत 62,000 से 92,000 रुपए की बीच है। यह कीमत फोन की मेमोरी और मॉडल के आधार पर तय है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement