Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एप्पल के सीईओ टिम कुक को 2018 में मिला 1.57 करोड़ डॉलर का पैकेज, बेहतर प्रदर्शन से हुई वृद्धि

एप्पल के सीईओ टिम कुक को 2018 में मिला 1.57 करोड़ डॉलर का पैकेज, बेहतर प्रदर्शन से हुई वृद्धि

कुक को राजस्व और परिचालन आय लक्ष्यों के आधार पर 1.2 करोड़ डॉलर का बोनस दिया गया, जिसमें साल 2017 में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 09, 2019 23:27 IST
tim cook
Photo:TIM COOK

tim cook

सैन फ्रांसिस्को। पिछले साल कंपनी की अच्छी वृद्धि दर होने के कारण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कुल 1.57 करोड़ डॉलर का पैकेज प्राप्त किया, जिसमें 1.2 करोड़ डॉलर का बोनस शामिल है, जो रोजाना 33,000 डॉलर होता है।

कूपरटीनो की कंपनी ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के समक्ष 30 सितंबर को समाप्त वित्त वर्ष की नियामकीय फाइलिंग में मंगलवार देर रात कहा कि इस पैकेज में 30 लाख डॉलर की बेसिक सैलरी, 1.2 करोड़ डॉलर की प्रोत्साहन राशि (प्रदर्शन के आधार पर) और 6.82 लाख डॉलर की अन्य क्षतिपूर्ति (जैसे निजी सुरक्षा सेवा और निजी विमान सेवा खर्च) शामिल है।

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक कुक के वेतन में ठीक ठाक बढ़ोतरी हुई, क्योंकि एप्पल पिछले साल 1,000 अरब डॉलर मार्केट कैप वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई। हालांकि बाद में साल के अंत में आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं होने के कारण कंपनी के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई।

कुक को राजस्व और परिचालन आय लक्ष्यों के आधार पर 1.2 करोड़ डॉलर का बोनस दिया गया, जिसमें साल 2017 में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुक के वेतन में कंपनी द्वारा मिले शेयरों को नहीं जोड़ा गया है, जो उन्हें 2018 में प्राप्त हुआ और इससे उनको अतिरिक्त 12.1 करोड़ डॉलर की आय हुई।

कंपनी की पारितोषिक समिति ने कुक को दिए गए भारी भरकम बोनस के लिए वर्ष के दौरान कंपनी के बेहतर बिक्री प्रदर्शन को इसकी वजह बताया है। दस्तावेज में कहा गया है कि 2018 में हमने 265.6 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की और 70.9 अरब डॉलर की परिचालन आय हासिल की है। इन दोनों मद में एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। इन दोनों ही प्रदर्शन मानकों में यह 2018 के अधिकतम वार्षिक नकद प्रोत्साहन कार्यक्रम के लक्ष्य से अधिक है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement