Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Price Cut: Apple घटा कर आधी कर सकती है iPhone 5s की कीमत, 15 मार्च को लॉन्‍च होगा नया फोन

Price Cut: Apple घटा कर आधी कर सकती है iPhone 5s की कीमत, 15 मार्च को लॉन्‍च होगा नया फोन

ऐसी खबरें आ रही हैं कि एप्‍पल ने अपने बेस्‍ट सेलिंग मॉडल आईफोन 5एस की कीमत घटाकर आधी कर दी है। 32 जीबी वाले 5एस की कीमत लगभग 15,000 रुपए होगी।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 08, 2016 16:23 IST
Price Cut: Apple घटा कर आधी कर सकती है iPhone 5s की कीमत, 15 मार्च को लॉन्‍च होगा नया फोन
Price Cut: Apple घटा कर आधी कर सकती है iPhone 5s की कीमत, 15 मार्च को लॉन्‍च होगा नया फोन

नई दिल्‍ली। ऐसी खबरें आ रही हैं कि एप्‍पल अपने बेस्‍ट सेलिंग मॉडल आईफोन 5एस की कीमत घटाकर आधी कर सकती है। 32 जीबी वाले 5एस की कीमत भारत में 26,000 रुपए है और इस कटौती के बाद इसकी नई कीमत लगभग 15,000 रुपए हो सकती है।

कीमत में यह कटौती एप्‍पल के नए 4इंच स्‍मार्टफोन iPhone 5se (या iPhone se) को लॉन्‍च करने से कुछ दिन पहले कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन में iPhone 6 और 6s के सभी बेहतरीन फीचर्स को इस 4 इंच कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन में शामिल किया जाएगा। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन को 15 मार्च को लॉन्‍च किया जाएगा, इसकी कीमत 400 डॉलर से 690 डॉलर (तकरीबन 26900 से 46,440 रुपए) के बीच रह सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए एप्‍पल 6एस को

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

Kuo की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone se में 64जीबी स्‍टोरेज के साथ A9 चिप, 12 मेगापिक्‍सल रिअर कैमरा, 1642 एमएएच बैटरी, 802.11 एसी वाईफाई, ब्‍लूट्रूथ 4.2 जैसे फीचर्स होंगे। Kuo ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि एप्‍पल लॉन्‍च के पहले साल में iPhone se की 1.2 करोड़ यूनिट बेचेगी। iPhone se के साथ ही 15 मार्च को ब्रांड न्‍यू 9.7 इंच आईपैड प्रो और न्‍यू एप्‍पल वॉच के लॉन्‍च होने की भी संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement