नई दिल्ली। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने हर आईफोन की बिक्री पर औसतन 9,600 रुपए (151 डॉलर) का मुनाफा कमाया है। यह राशि प्रतिद्वंद्वी सैमसंग की तुलना में पांच गुना से भी अधिक है। सैमसंग, जिसके विभिन्न कीमत श्रेणियों में सबसे ज्यादा हैंडसेट मॉडल हैं, का मुनाफा इसी अवधि के दौरान प्रति हैंडसैट औसतन 31 डॉलर (1900 रुपए) रहा।
काउंटरप्वाइंट ने अपनी मार्केट मॉनीटर प्रोग्राम फॉर क्यू3 रिपोर्ट में कहा है कि सैमसंग और चाइनीज ब्रांड्स के मजबूत प्रदशर्न की वजह से जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्लोबल मोबाइल हैंडसेट मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल का प्रति इकाई मुनाफा सैमसंग की तुलना में पांच गुना व चीन के मोबाइल ब्रांडों के प्रति इकाई औसत मुनाफे की तुलना में 14 गुना अधिक है। वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एप्पल का प्रति इकाई मुनाफा 151 डॉलर प्रति इकाई रहा।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है क सैमसंग ने तीसरी तिमाही में अपने नोट8 सिरीज के साथ मजबूती वापसी की है जबकि इसका एस8 सिरीज लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में नोट 7 की विफलता से कंपनी को घाटा हुआ था। तीसरी तिमाही में हुवई के मुनाफे में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। सालाना आधार पर इस तिमाही में उसका मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़ा है। ऐसा कंपनी द्वारा सभी कीमत श्रेणियों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की वजह से हुआ है।