नई दिल्ली: Apple ने भारत में अपना iPad Mini 4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वर्जन में निकाला है iPad Mini 4 (वाई-फाई) और आईपैड मिनी 4 (वाई-फाई+सेलुलर)। देश के विभिन्न रिटेल स्टोर्स पर यह पिछले एक हफ्ते से मिलना शुरू हो गया है। घरेलू बाजार में इस टैबलेट की कीमत 28,990 रुपए से शुरू है। नया आईपैड मिनी पुराने आईपैड मिनी के जैसा ही है।
बाजार में इसके अन्य वैरिएंट की कीमत इस तरह है-
आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16GB — 28,900 रुपए
आइपैड मिनी 4 वाईफाई 64 GB — 35,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई 128 GB — 42,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 16 GB — 38,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 64 GB — 45,900 रुपए
आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 128 GB — 52,900 रुपए
फीचर्स
iPad Mini 4 में 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2048X1536 पिक्सल है। वहीं यह डिवाइस एप्पल ए8 चिप के साथ एम8 मोशन को-प्रोसेसर पर कार्य करता है। आईपैड मिनी 4 में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 8MP रिअर और 1.2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके पुराने वर्जन में 5MP का रियर कैमरा दिया हुआ था। यह रिफाइंड सेंसर और बड़े पिक्सल्स के कारण कम लाइट में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर आईपैड मिनी 4 में 4जी एलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। जबकि पावर बैकअप के लिए 5,124mAh की बैटरी दी गई है, जो कि साधारण उपयोग में 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।
iPad Mini 4 बिल्ट इन ऐप्स के साथ आता है, जिससे कि आप मेल्स चेक, मूवी और फोटो एडीटिंग और बुक्स पढ़ सकते हैं। इसके स्मार्ट कवर्स और सिलिकॉन केस आपके डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं। ये 10 अन्य रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें
एप्पल ने कहा, नए आईफोन को अनलॉक करना है असंभव
चीन की अर्थव्यवस्था पर एप्पल को है पूरा भरोसा, भविष्य में भी निवेश रहेगा जारी