Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio फ्री कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट की सर्विस अब 31 दिसंबर के बाद भी मिल पाएगी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Jio फ्री कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट की सर्विस अब 31 दिसंबर के बाद भी मिल पाएगी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आईफोन यूजर्स के लिए Jio ने एक नई घोषणा की है, इसके तहत आईफोन यूजर्स 31 दिसंबर के बाद 12 महीने तक फ्री कॉलिंग, सस्ती इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा पाएंगे

Ankit Tyagi
Updated : October 09, 2016 11:19 IST
Jio की फ्री में कॉलिंग और इंटरनेट की सर्विस अब 31 दिसंबर के बाद भी मिलेगी, बस करना होगा ये छोटा सा काम
Jio की फ्री में कॉलिंग और इंटरनेट की सर्विस अब 31 दिसंबर के बाद भी मिलेगी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की फ्री कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट का सर्विस 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है ,लेकिन एप्पल आईफोन फोन यूजर्स के लिए रिलायंस Jio ने एक नई घोषणा की है, इसके तहत आईफोन यूजर्स एक साल तक फ्री कॉलिंग और 4G सर्विस के सस्ते इंटरनेट का मजा उठा सकेंगे।

ऐसे फ्री में मिल जाएगा 1499 रुपए का ऑफर 

  • अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन 6 और 7 पर रिलायंस जियो एक साल तक 1,499 रुपए का पैक फ्री देगी।
  • जियो ने एप्पल के साथ करार किया है, जिसके तहत यह सुविधा दी जाएगी।
  • ऑफर के एक साल की अवधि 01 जनवरी 2017 से शुरू होगी।
  • बता दें कि अभी इस सुविधा का लाभ सभी जियो यूजर्स 31 दिंसबर 2016 तक उठा सकेंगे। लेकिन इस ऑफर के तहत जो भी आईफोन खरीदेगा उसे करीब 15 महीने तक रिलायंस जियो के ऑफर का लाभ मिलेगा।

जियो ने शुक्रवार को बताया कि रिलायंस रिटेल स्टोर और एप्पल के अधिकृत स्टोर से इस साल 31 दिसंबर तक नया आईफोन 6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस तथा शुक्रवार से भारत में लांच हुए आईफोन 7 और 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

होगी 18 हजार रुपए की बचत

  • रिलायंस जियो के मुताबिक 1,499 रुपए के मासिक पैक से कस्टमर्स को एक साल में 18,000 रुपए की बचत हो जाएगी।
  • इस पैक में देश में कॉलिंग तथा रोमिंग पूरी तरह फ्री है।
  • इसके अलावा 20 जीबी 4जी डाटा तथा रात के समय अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाईफाई डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस तथा अनलिमिटेड जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • इसके अलावा इंटरप्राइज ग्राहकों फोन की कीमत पर भी 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।

वेलकम ऑफर हुआ है 5 सितंबर से शुरू

  • रिलांयस जियो वेल्कम ऑफर के तहत 5 सितंबर से कोई भी 4जी स्मार्टफोन यूजर जियो का सिम खरीदकर सुविधा का लाभ उठा सकता है। ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और रोमिंग सेवाएं पूरी तरह से फ्री हैं।
  • जियो ‘प्रिव्यू ऑफर’ सैमसंग और एलजी जैसे कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के 4जी स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध था।
  • वेल्कम ऑफर का लाभ किसी भी ब्रांड का 4जी स्मार्टफोन यूजर ले सकता है।
  • जिसमें जियो के कस्टमर्स को अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, अनलिमिटेड 4G डेटा, मैसेजिंग और जियो एप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement