Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एप्पल iPhone SE और iPad Pro भारत में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध

एप्पल iPhone SE और iPad Pro भारत में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध

एप्पल के 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन एसई और 9.7 इंच की स्क्रीन वाला आईपैड प्रो भारत में बिक्री के लिए आज से उपलब्ध कर दिया गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : April 08, 2016 11:21 IST
Now In India: यहां से खरीद सकते हैं एप्पल iPhone SE और iPad Pro, आज से भारत में शुरू हुई बिक्री
Now In India: यहां से खरीद सकते हैं एप्पल iPhone SE और iPad Pro, आज से भारत में शुरू हुई बिक्री

नई दिल्ली: एप्पल इंडिया ने भारत में अपना नया आईफोन एसई और टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट,  ऑफीशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर पर उपलब्‍ध है।आईफोन एसई भारत में 32 जीबी और 64 जीबी के दो वेरिएंट में मिलेगा। 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,000 रुपए है और 64 जीबी वेरिएंट की 49,000 रुपए तय की गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह फोन देश भर में एयर टेल और वोडाफोन स्‍टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन देश भर में मौजूद एप्‍पल स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध होगा। पिछले महीने कंपनी ने अपने 21 मार्च के इवेंट में सभी प्रोडक्ट्स को पेश किया था।

क्या हैं आईफोन एसई के फीचर्स

आईफोन एसई कंपनी की स्मार्टफोन लाइनअप का सबसे छोटा फोन है। इसमें 4 इंच का रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। ये फोन एप्पल ए9 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। एसई में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह कम लाइट में शानदार फोटो खींचता है। कंपनी की आईफोन सीरीज में यह पहला फोन है, जिसमें कोई नंबर नहीं है। यह आईफोन 6एस का छोटा वर्जन है और उन लोगों के लिए बेहतर है जो छोटा मगर पावरफुल फोन पसंद करते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए एप्पल आईफोन एसई और दूसरे प्रोडक्‍ट

iPhone 5SE

6 (9)  IndiaTV Paisa

8 (6) IndiaTV Paisa

3 (22)   IndiaTV Paisa

7 (6) IndiaTV Paisa

1 (36)   IndiaTV Paisa

4 (23)   IndiaTV Paisa

2 (24)   IndiaTV Paisa

10 (5)IndiaTV Paisa

9 (4)IndiaTV Paisa

5 (18)  IndiaTV Paisa

ये हैं आईपैड प्रो की कीमतें

एप्‍पल ने आज ही अपना आईपैड प्रो भी लॉन्‍च किया है। 9.7 इंच आईपैड प्रो 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाई-फाई और वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल में उपलब्ध हैं। वाई-फाई मॉडल का 32 जीबी वेरिएंट 49,000 रुपए, 128 जीबी वेरिएंट 61,900 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट 73,900 रुपए में मिलेगा। अगर आप वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल लेना चाहते हैं तो इसका 32 जीबी वेरिएंट 61,900 रुपए, 128 जीबी वेरिएंट 73,900 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट 85,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। पहले चरण के तहत आईफोन एसई और 9.7 इंच आईपैड प्रो की बिक्री भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉंगकॉंग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यूर्टो रिको, सिंगापुर, यूके यूएस वर्जिन आईलैंड और यूएस में 31 मार्च से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें-  एप्पल iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग लागत केवल 10,660 रुपए

यह भी पढ़ें- iPhone SE vs iPhone 6s vs iPhone 6 में से कौन सा एप्‍पल स्‍मार्टफोन खरीदना होगा आपके लिए बेहतर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail