नई दिल्ली। एप्पल के सीईटो टिम कुक ने कहा है कि कंपनी भारत में रिटेल स्टोर खोलने पर विचार कर रही है ताकि यहां तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार का फायदा उठाया जा सके। एप्पल के सीईओ कुक ने निवेशकों से कहा, भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहली तीन तिमाहियों में, भारत में हमारे आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने मैप विकास के लिए हैदराबाद में एक नया कार्यालय खोला है। इसके साथ ही उसने आईओएस के लिए नवोन्मेषी एप्लीकेशन बनाने में भारतीय डेवेलपरों की मदद के लिए डिजाइन व विकास एक्सीलरेटर स्थापित करने की घोषणा की है।
कुक ने कहा, हम भारत में रिटेल स्टोर खोलने पर विचार कर रहे हैं और हमें इस गतिशील देश में व्यापक संभावनाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने हालांकि इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि कुक मई में भारत आए थे तो उन्होंने विनिर्माण व भारत में रिटेल स्टोर खोलने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत स्तर पर बीती तिमाही में मैंने चीन व भारत की यात्रा की और मैं इन देशों में हमारे वृद्धि परिदृश्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
आईफोन की बिक्री घटी, एप्पल के मुनाफे में कमी
आईफोन की बिक्री घटने के कारण प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का मुनाफा जून तिमाही में 27 प्रतिशत घटकर 7.8 अरब डॉलर रह गया। कंपनी का कहना है 25 जून को समाप्त तिमाही में उसने 4.04 करोड़ आईफोन बेचे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है। उल्लेखनीय है कि आईफोन की बिक्री में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कुल कारोबार आलोच्य तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 42.4 अरब डॉलर रह गया।