Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Apple ने किया भारत में पहला अधिग्रहण, हैदराबाद के आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप को खरीदा

Apple ने किया भारत में पहला अधिग्रहण, हैदराबाद के आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप को खरीदा

अमेरिकन टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल इंक (Apple) ने हैदराबाद स्थित आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप का अधिग्रहण किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : September 24, 2016 13:12 IST
Apple ने किया भारत में पहला अधिग्रहण, हैदराबाद के आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप को खरीदा
Apple ने किया भारत में पहला अधिग्रहण, हैदराबाद के आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप को खरीदा

नई दिल्ली। अमेरिकन टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल इंक (Apple) ने हैदराबाद स्थित आर्टीफि‍शियल इंटेलीजेंस स्‍टार्टअप टपलजंप का अधिग्रहण किया है। यह एक मशीन लर्निंग स्टार्टअप है, जो कंपनियों के बिग डेटा को अपने सॉफ्टवेयर के साथ स्टोर और प्रोसेस करने में मदद करती है। एप्‍पल ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

इस सौदे के बाद टपलजंप के दो सह-संस्थापक रोहित राय और सत्यप्रकाश बुद्धावरापू तथा 16 कर्मचारी अब एप्‍पल के लिए काम करेंगे। इन सभी को अब एप्‍पल का कर्मचारी माना जाएगा। एक विशेषज्ञ के मुताबिक टपलजंब की वैल्‍यूएशन 2 करोड़ डॉलर (27 करोड़ रुपए) आंकी गई है। इस बारे में संपर्क करने पर एप्‍पल ने ई-मेल से भेजे जवाब में कहा कि एप्‍पल समय-समय पर छोटी प्रौद्योगिकी कंपनियों का अधिग्रहण करती रहती है। हम सामान्य तौर पर अपने उद्देश्य या योजनाओं पर बात नहीं करते। अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार पर बड़ा दांव लगा रही है।

  • जुलाई में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
  • टपलजंप एप्‍पल का भारत में पहला अधिग्रहण है। एप्‍पल इस साल अभी तक कुल 3 इंटेलीजेंस कंपनियों को खरीद चुकी है, जिसमें Turi और d Emotient शामिल हैं।
  • टपलजंप की स्‍थापना 2013 में रोहित राय, सत्‍यप्रकाश बुद्धावरापू और दीपक अलूर ने की थी।
  • राय और बुद्धावरापू ने एप्‍पल के साथ सिलीकॉन वैली में काम करेंगे।
  • दीपक अलूर ने प्रेमजी इन्‍वेस्‍ट प्रवर्तित कंपनी Anaplan में इंजीनियरिंग हेड के तौर पर ज्‍वॉइन किया है।
  • टपलजंप की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 में इसका रेवेन्‍यू 70 लाख रुपए था और कंपनी को 80,000 रुपए का प्रॉफि‍ट हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement