Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक जमा करो 600 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को और समय देने से किया इंकार

जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक जमा करो 600 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को और समय देने से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की याचिका को ठुकराते हुए कहा कि यदि उन्‍हें जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक 600 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 12, 2017 20:01 IST
जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक जमा करो 600 करोड़, SC ने सुब्रत रॉय को और समय देने से किया इंकार
जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक जमा करो 600 करोड़, SC ने सुब्रत रॉय को और समय देने से किया इंकार

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय की याचिका को ठुकराते हुए कहा कि यदि उन्‍हें जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक सेबी के पास 600 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे। सुब्रत रॉय ने पैसा जमा कराने के लिए और समय दिए जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी।

  • सहारा प्रमुख इस समय पैरोल पर जेल से बाहर हैं। मई में मां के देहांत पर कोर्ट ने उन्‍हें पैरोल पर रिहा किया था।
  • सहारा ने नोटबंदी और आर्थिक सुस्‍ती का हवाला देते हुए पैसा जमा कराने के लिए और समय की मांग की थी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में सुब्रत रॉय को 6 फरवरी तक 600 करोड़ रुपए सेबी के पास जमा कराने का आदेश दिया था।
  • सुप्रीम कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्‍हें सरेंडर करना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के वकील कपिल सिब्‍बल से कहा कि,

कोर्ट आपको बहुत अधिक समय दे चुकी है और आपके मामले में कई श्रम घंटे खर्च कर चुकी है। यह मामला 2012 में शुरू हुआ था और हम आपको कई अवसर दे चुके हैं और अब हम 2017 में हैं। पैसा जमा कराने के लिए अभी भी आपके पास पर्याप्‍त समय है।

  • हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को लंदन के एक एकाउंट से 280 करोड़ रुपए सेबी को ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है।
  • कपिल सिब्‍बल ने विजय माल्‍या का हवाला देते हुए कोर्ट में कहा कि देश छोड़कर भाग चुके माल्‍या बैंकों का 6,500 करोड़ रुपए लेकर मजे कर रहे हैं, जबकि सहारा ने बैंकों से एक रुपया भी नहीं लिया है।
  • सुब्रत रॉय को मार्च 2014 में गिरफ्तार किया गया था। उनकी यह गिरफ्तारी लाखों निवेशकों का पैसा लौटाने के कोर्ट आदेश का पालन न करने के कारण हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement