Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आंध्र प्रदेश ने दोगुना होगा ऑक्सीजन का उत्पादन, राज्य सरकार ने पेश की नयी नीति

आंध्र प्रदेश ने दोगुना होगा ऑक्सीजन का उत्पादन, राज्य सरकार ने पेश की नयी नीति

नीति का लक्ष्य कैप्टिव (अस्पतालों में खुद के इस्तेमाल के लिए) और नॉन-कैपिटव (स्वतंत्र आपूर्ति) दोनों प्रकार के प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन प्रौद्योगिकी वाले कम से कम 50 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 19, 2021 9:01 IST
आंध्र प्रदेश ने...- India TV Paisa
Photo:PTI

आंध्र प्रदेश ने दोगुना होगा ऑक्सीजन का उत्पादन, राज्य सरकार ने पेश की नयी नीति

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश औद्योगिक गैस एवं चिकित्सीय ऑक्सीजन निर्माण नीति 2021-22 जारी की जिसका लक्ष्य बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता को मौजूदा 360 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 700 मीट्रिक टन करना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार रात को अमरावती में नयी नीति जारी की। नीति का लक्ष्य कैप्टिव (अस्पतालों में खुद के इस्तेमाल के लिए) और नॉन-कैपिटव (स्वतंत्र आपूर्ति) दोनों प्रकार के प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन प्रौद्योगिकी वाले कम से कम 50 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करना है। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

विज्ञप्ति के अनुसार उद्योग विभाग ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नीति का दस्तावेज तैयार किया है और यह नयी नीति एक साल तक प्रभाव में रहेगी। इसमें कहा गया, "कोविड की दूसरी लहर की वजह से राज्य में चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है और यह इस समय 600 से 700 मीट्रिक टन है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

राज्य की उत्पादन क्षमता इस समय 364 मीट्रिक टन है और बाकी मांग की पूर्ति ओडिशा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की आपूर्तियों के जरिए हो रही है।" नयी नीति के प्रभावशाली कार्यान्वयन के लिए राज्य के 13 जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। 

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement