Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आंध्र प्रदेश में गहराने लगा बिजली संकट, मुख्यमंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री से किया हस्तक्षेप करने का आग्रह

आंध्र प्रदेश में गहराने लगा बिजली संकट, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री से किया हस्तक्षेप करने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि बैंकों को निर्देश दिया जाए कि वे वितरण कंपनियों को संकट टलने तक उदारतापूर्वक कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करें।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 09, 2021 10:40 IST
आंध्र प्रदेश में...- India TV Paisa
Photo:PTI

आंध्र प्रदेश में गहराने लगा बिजली संकट

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कोयला भंडार की कमी के कारण राज्य के सामने आ रहे गंभीर ऊर्जा संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से कोयला और रेल मंत्रालयों को निर्देश देने का निवेदन किया कि वे तापीय बिजली संयंत्रों वाले राज्यों को 20 कोयला रैक आवंटित करें। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि बैंकों को निर्देश दिया जाए कि वे वितरण कंपनियों को संकट टलने तक उदारतापूर्वक कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करें। जगन ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में, पिछले छह महीनों में बिजली की मांग में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले एक महीने में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ कोयले की कमी देश के ऊर्जा क्षेत्र को संकट में डाल रही है।’’ 

उन्होंने कहा कि ग्रिड की मांग को पूरा करना कठिन हो गया है और परिस्थितियाँ राज्य को बिजली कटौती की ओर धकेल रही हैं। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया, ‘‘हमें संकट की इस घड़ी में आपके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement