Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कुछ स्टील प्रोडक्ट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

कुछ स्टील प्रोडक्ट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

भारत घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये चीन, जापान और कोरिया जैसे देशों से आयातित हॉट एंड कोल्ड रोल्ड स्टील उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है।

Ankit Tyagi
Updated : April 11, 2017 8:40 IST
कुछ स्टील प्रोडक्ट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी, सरकार जल्द ले सकती है फैसला
कुछ स्टील प्रोडक्ट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

नई दिल्ली। भारत घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये चीन, जापान और कोरिया जैसे देशों से आयातित हॉट एंड कोल्ड रोल्ड स्टील उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है।

यह भी पढ़े: ग्लोबल स्टील के पूर्व चेयरमैन मित्तल पर सरकारी कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

DGAD ने की सिफारिश

  • डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क (DGAD) ने अलग-अलग जांच के बाद चीन, जापान, कोरिया, रूस, ब्राजील और इंडोनेशिया से आयातित हॉट एंड कोल्ड रोल्ड स्टील उत्पादों के लौह या अलौह इस्पात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।
  • दो अलग-अलग जांच में डीजीएडी ने यह निष्कर्ष निकाला इन देशों से उक्त उत्पादों की डंपिंग की जा रही है। डीजीएडी जहां डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश करता है वहीं वित्त मंत्रालय इसे अमल में लाता है।

यह भी पढ़े: चीनी कंपनियां भारत में लगा रही हैं जमकर पैसा, एफडीआई के मामले में बना सबसे तेजी से उभरता देश

टीडीआई पर लग सकता है शुल्क

  • भारत टीडीआई के सस्ते आयात से घरेलू उत्पादकों को बचाने के लिए इस पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है। टीडीआई का उपयोग फोम बनाने में किया जाता है और चीन, जापान तथा कोरिया से इसका सस्ता आयात किया जा रहा है।
  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने टोलुएन डाई-आइसोकाइनेट (टीडीआई) के आयात की डंपिंग रोधी जांच कराने को लेकर डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क (डीजीएडी) के समक्ष आवेदन दिया था। डीजीएडी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि इन तीन देशों से निर्यात किए जाने वाला रसायन का मूल्य सामान्य भाव से कम है, जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement