Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Idea: गोल्‍ड के लिए सरकार की एक और नई योजना, देश में स्‍थापित हो सकता है पहला गोल्‍ड एक्‍सचेंज

New Idea: गोल्‍ड के लिए सरकार की एक और नई योजना, देश में स्‍थापित हो सकता है पहला गोल्‍ड एक्‍सचेंज

सरकार ने गोल्‍ड एक्‍सचेंज का विचार दिया है। यह एक पारदर्शी प्‍लेटफॉर्म होगा, जहां आभूषण निर्माता स्थानीय स्तर पर ही सोने की खरीद कर सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 01, 2015 19:56 IST
New Idea: गोल्‍ड के लिए सरकार की एक और नई योजना, देश में स्‍थापित हो सकता है पहला गोल्‍ड एक्‍सचेंज
New Idea: गोल्‍ड के लिए सरकार की एक और नई योजना, देश में स्‍थापित हो सकता है पहला गोल्‍ड एक्‍सचेंज

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गोल्‍ड से जुड़ी एक नई योजना का विचार मंगलवार को देश के सामने रखा है। सरकार ने देश के पहले गोल्‍ड एक्‍सचेंज का विचार दिया है। यह एक पारदर्शी प्‍लेटफॉर्म होगा, जहां आभूषण निर्माता अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने के बजाये स्थानीय स्तर पर ही सोने की खरीद कर सकते हैं। केंद्र ने सोने के आयात पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर में सरकारी गोल्‍ड बांड तथा गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम की शुरुआत की है। इन योजनाओं का मकसद स्वर्ण एवं आभूषण की भौतिक मांग को कम करना है।

देखिए सोने और चांदी से जुड़े कुछ आंकड़े, जिन्‍हें जानना जरूरी है…

Gold november

indiatvGold-etf (2)IndiaTV Paisa

indiatvGold-etf (3)IndiaTV Paisa

indiatvGold-etf (1)IndiaTV Paisa

indiatvGold-etf (4)IndiaTV Paisa

indiatvGold-etf (5)IndiaTV Paisa

वित्त विभाग में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि यह केवल एक विचार है-क्या हम गोल्‍ड एक्सचेंज के बारे में सोच सकते हैं, जहां पारदर्शी तरीके से कारोबार हो सके। एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म जहां, जिनके पास अतिरिक्त सोना है, वह जरूरतमंद को बेच सके। इंडियन बुलियन एंड ज्‍वैलरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरे भारत अंतरराष्ट्रीय सर्राफा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि आभूषण निर्माताओं को सोने की अस्थायी रूप से जरूरत होती है, इसीलिए आयात के बजाये वे इसे स्थानीय रूप से खरीद सकते हैं।  हाल में शुरू गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ निर्णय सुनाना, अभी जल्दबाजी होगी। सरकार योजना को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को यह समझाना आसान नहीं है कि वे अपने आभूषण दें, इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं।  दास ने कहा कि हमे इस मनोभाव को बदलने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता को समझना होगा।

योजना को सफल बनाने के बारे में उद्योग से राय मांगते हुए उन्होंने कहा कि काफी चुनौतियां हैं और इसमें काफी आभूषण निर्माताओं को शामिल करने की जरूरत है, जो अपने परंपरागत ग्राहकों से बात कर सकते हैं और उन्हें गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम से जोड़ सकते हैं। शक्तिकांत दास ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने संग्रह एवं शुद्धता परीक्षण केंद्र (सीपीटीसी) के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस प्राप्त 13,000 आभूषण निर्माताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement