![Anil Agarwal's Volcan Investments shows interest in Jet](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Anil Agarwal's Volcan Investments shows interest in Jet
नई दिल्ली। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के परिवारिक ट्रस्ट वोल्कन इनवेस्टमेंट्स ने बंद हो चुकी जेट एयरवेज में निवेश को लेकर अपनी रुचि दिखाई है और कर्ज में डूबी विमानन कंपनी के लिए एक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट सौंपी है।
ट्रस्ट ने एक बयान में कहा है कि अनिल अग्रवाल की निवेश कंपनी, वोल्कन इनवेस्टमेंट्स ने जेट एयरवेज के बिजनेस परिदृश्य और उद्योग को समझने के लिए एक ईओआई सौंपी है। कंपनी ने हालांकि कहा है कि ईओआई का वेदांता से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है।
समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया ईओआई की योग्यता का सत्यापन करने के लिए उसका परीक्षण करेंगे। अंतिम बोलियां 12 सितंबर को सौंपी जाएंगी।