विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश सरकार ने दुनिया की प्रसिद्ध जापान की आर्किटेक्चर कंपनी से राज्य की नई राजधानी अमरावती में बनने वाली विभिन्न सरकारी इमारतों के और बेहतर डिजाइन तैयार करने को कहा है। माकी एंड एसोसिएट्स ने 25 मार्च को आंध्र प्रदेश कैपिटल रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीआरडीए) को प्रस्तावित सरकारी इमारतों के लिए कुछ डिजाइन सौंपे थे।
कंपनी ने यूनाइटेड नेशंस कंसोलिडेशन बिल्डिंग (न्यूयॉर्क), वर्ल्ड ट्रेड सेंटर रिडेवलपमेंट का टॉवर 4 (न्यूयॉर्क), मीडिया कॉर्प (सिंगापुर), बिहार संग्रहालय (भारत) आदि जैसे प्रमुख इमारतों की रूपसज्जा तैयार की है। लेकिन कंपनी के विशेष रूप से विधानसभा परिसर के डिजाइन को लेकर व्यापक आलोचना हुई है। आलोचकों का कहना है कि यह तापीय बिजली घर का कूलिंग टॉवर्स जैसा लगता है। इसके अलावा यह चंडीगढ़ विधानसभा जैसा लगता है, जिसको लेकर लोग माकी की रूपसज्जा की आलोचना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में आएगी तेजी, जापान देगा 14,250 करोड़ रुपए का लोन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लोगों की आलोचनाओं के मद्देनजर उसके डिजाइन को मंजूरी अभी नहीं दी गई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने माकी की सराहना की थी। राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री पी नारायण ने कहा, हमने माकी से तीन सप्ताह के भीतर जमा किए गए डिजाइन में सुधार या इसे फिर से तैयार कर उसे देने को कहा है। डिजाइन लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप हो तथा तेलुगु संस्कृति को प्रतिबिंबित करे।
यह भी पढ़ें- भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट गवाने के बाद होश में आया चीन, हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के लिए तेज की कोशिशें