Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में शुरू किया पहला मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट, 550 करोड़ रुपए का किया है निवेश

एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में शुरू किया पहला मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट, 550 करोड़ रुपए का किया है निवेश

डायरेक्‍ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने सोमवार को घोषणा कर बताया कि उसने भारत में अपनी पहली मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट की शुरुआत तमिलनाडु में की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 28, 2015 16:56 IST
एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में शुरू किया पहला मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट, 550 करोड़ रुपए का किया है निवेश- India TV Paisa
एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में शुरू किया पहला मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट, 550 करोड़ रुपए का किया है निवेश

नई दिल्‍ली। डायरेक्‍ट सेलिंग कंपनी एमवे ने सोमवार को घोषणा कर बताया कि उसने भारत में अपनी पहली मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट की शुरुआत तमिलनाडु में की है। कंपनी ने इस प्‍लांट पर 550 करोड़ रुपए का निवेश किया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने इसका उद्घाटन किया। अमेरिकी कंपनी एमवे कॉरपोरेशन की भारतीय सब्सिडियरी एमवे इंडिया ने एसआईपीसीओटी औद्योगिक पार्क, निलाकोट्टई (डिंडीगुल) में यह प्‍लांट स्‍थापित किया है। इस प्‍लांट में 500 प्रत्यक्ष व 1000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। कंपनी ने नवंबर 2012 में इसके लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया था।

कंपनी ने बताया कि पूरी दुनिया में भारत ऐसा चौथा देश है, जहां कंपनी ने अपना मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट स्‍थापित किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ग्‍लोबल एक्‍सपेंशन के लिए 33.5 करोड़ डॉलर का आवं‍टन किया था, जिसमें से 30 फीसदी से अधिक राशि भारत में खर्च की गई है। अमेरिका के बाहर एमवे का यह तीसरा मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट है। एमवे का एक प्‍लांट चीन में और एक वियतनाम में है। कंपनी ने बताया कि नया मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट 6500 करोड़ रुपए का टर्नओवर मैनेज कर सकता है। इसमें एक आरएंडडी लैब भी है। 10.8 अरब डॉलर वाले एमवे कॉरपोरेशन यूएसए की सब्सिडियरी एमवे इंडिया ने कहा कि ये नया प्‍लांट भारत के लिए विशेष उत्‍पाद लॉन्‍च करने में सक्षम होगा और इससे कंपनी की स्‍थानीय स्‍तर पर खरीदी की क्षमता भी बढ़ेगी।

एमवे कॉर्प के अध्‍यक्ष डॉग डेवोस ने कहा कि तमिलनाडु में मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट की स्‍थापना हमारी मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुद्धराजा ने कहा कि एमवे ने अभी तक भारत में कुल 800 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह प्‍लांट सीधे तौर पर 400 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराएगा। उन्‍होंने आगे कहा कि कंपनी वर्तमान में 550,000 एक्टिव डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को आय के अवसर मुहैया करवा रही है। बुद्धराजा ने कहा कि हम अपने प्रोडक्‍ट का आधार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और 2016 में कंपनी भारत में 10 नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी। नए प्‍लांट में न्‍यूट्रिशन, कॉस्‍मेटिक और ओरल केयर प्रोडक्‍ट का निर्माण किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement