नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त विदर्भ क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए की परियोजना को स्थापित करने को इच्छुक है, जिस क्षेत्र में किसान आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं।
नागपुर से सांसद गडकरी ने बताया, हमने अमूल से विदर्भ क्षेत्र में डेयरी परियोजनाओं को स्थापित करने का अनुरोध किया है, जहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने 400 करोड़ रुपए की परियोजना में अपनी रुचि दर्शाई है। उनके सहयोग से हम दूध उत्पादन को चार से पांच गुना बढ़ाएंगे। किसानों को काफी राहत मिलेगी। सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने कहा कि विदर्भ में महाराष्ट्र का 75 फीसदी हिस्सा आता है, जो क्षेत्र अभी तक डेयरी के व्यवसाय में सफल नहीं रहा है और पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कहीं बेहतर उत्पादन होता है।
गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) अमूल ब्रांड के दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करती है तथा डेयरी विकास का अमूल मॉडल तीन स्तर का ढांचा है। गडकरी ने कहा कि अमूल ने हाल में जलगांव में डेयरी का पुनरोद्धार किया और अब वह विदर्भ में रुचि ले रही है।
यह भी पढ़ें- अमूल बढ़ाएगी अपनी दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता, अगले चार साल में करेगी 2,500 करोड़ रुपए का निवेश
यह भी पढ़ें- Top Brand: अमूल है भारत का सबसे ‘अर्थपूर्ण’ ब्रांड, कैडबरी, गूगल, एलआईसी और पारले भी हैं लिस्ट में