Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 3 साल में मोबाइल डेटा कंज्मप्शन 142% बढ़ा, ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन में हुई 17 गुना की ग्रोथ: अमिताभ कांत

3 साल में मोबाइल डेटा कंज्मप्शन 142% बढ़ा, ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन में हुई 17 गुना की ग्रोथ: अमिताभ कांत

नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा कि देश में पिछले तीन साल में प्रति ग्राहक मोबाइल डाटा कंज्मप्शन में 142 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

Ankit Tyagi
Published on: June 17, 2017 17:02 IST
3 साल में मोबाइल डेटा कंज्मप्शन 142% बढ़ा, ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन में हुई 17 गुना की ग्रोथ: अमिताभ कांत- India TV Paisa
3 साल में मोबाइल डेटा कंज्मप्शन 142% बढ़ा, ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन में हुई 17 गुना की ग्रोथ: अमिताभ कांत

नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने एक ट्विट के जरिए बताया कि देश में पिछले तीन साल में प्रति ग्राहक मोबाइल डाटा कंज्मप्शन में 142 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। उन्होंने कहा इस दौरान देश में ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन में 17 गुना बढ़ गई है। इसके अलावा ई-वॉलेट ट्रांजेक्शन में 200 गुना की तेजी दर्ज की गई है।यह भी पढ़े: GST से 9 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने में मिलेगी मदद : नीति आयोग

अमिताभ कांत ने ट्वीट के जरिए बताया कि देश में डिजिटल पहुंच में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वर्ष 2014 से 2017 के दौरान प्रति उपयोक्ता मोबाइल डाटा उपभोग में सालाना 142 फिसदी बढ़ गया है।  यह भी पढ़े: मोदी का बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मजबूत रूख अपनाने पर जोर

कांत ने हाल में कहा था कि 5-6 साल में खत्म हो जाएंगी बैंक शाखा! नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग का बढ़ता चलन आने वाले वर्षों में बैंक शाखाओं को समाप्त कर देगा।उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कम लागत वाले ऑनलाइन लेनदेन तथा प्रौद्योगिकी उन्नयन से व्यापारिक दक्षता बढ़ने के कारण अगले 5-6 साल में बैंक शाखाएं समाप्त हो जाएंगी। आपको बता दें कि हाल में अमिताभ कांत ने कहा था कि प्रौद्योगिकी का इतनी तेज रफ्तार से प्रयोग हो रहा है कि अगले तीन-चार साल में डिजिटल लेनदेन मोबाइल वॉलेट और बायोमीट्रिक माध्यमों से ही होगा। ATM, क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स का चलन पूरी तरह खत्म हो जाएगा  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement