Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शुरू हुई amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE, 70% तक सस्‍ते मिल रहे हैं प्रोडक्‍ट्स

शुरू हुई amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE, 70% तक सस्‍ते मिल रहे हैं प्रोडक्‍ट्स

amazon.in ने ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE को भी शुरू कर दिया है। एक से पांच अक्‍टूबर तक चलने वाली इस सेल में बिग ब्रांड्स पर बिग डील मिल रही है।

Ankit Tyagi
Published on: October 01, 2016 7:24 IST
Big Benefits: शुरू हुई amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE, 70% तक सस्‍ते मिल रहे हैं प्रोडक्‍ट्स- India TV Paisa
Big Benefits: शुरू हुई amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE, 70% तक सस्‍ते मिल रहे हैं प्रोडक्‍ट्स

नई दिल्‍ली। इस बार फेस्टिव सीजन की शुरुआत ऑनलाइन कंपनियों की बिग सेल के साथ हो रही है। ई-कॉमर्स कंपनी amazon.in ने फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही ग्रेट इंडियन फेस्टिव SALE को भी शुरू कर दिया है। एक अक्‍टूबर से पांच अक्‍टूबर तक चलने वाली इस सेल में बिग ब्रांड्स पर बिग डील कस्‍टमर्स को ऑफर की जा रही हैं। कस्‍टमर्स ने भी इस बार दिल खोलकर दिवाली शॉपिंग ऑनलाइन करने की तैयारी की है। औद्योगिक संगठन एसोचैम का कहना है कि इस बार त्‍यौहारी सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की चांदी होने वाली है, क्‍योंकि देशभर में लोगों ने इस बार बिग डिस्‍काउंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने का मन बनाया है।

अमेजन ने इस बार फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग को और मजेदार और फायदेमंद बनाने के लिए मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, अपैरल्‍स, होम एंड किचन, गिफ्ट कार्ड्स और ऐसे ही बहुत से कैटेगरी में भारी डिस्‍काउंट और आकर्षक डील पेश की है।

  • एसोचैम के मुताबिक इस बार ऑनलाइन बिक्री का नया रिकॉर्ड बन सकता है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन बिक्री का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
  • पिछले साल फेस्टिव सीजन में 20,000 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।

70 फीसदी तक मिल रहा है डिस्‍काउंट

  • अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में विभिन्‍न प्रोडक्‍ट्स पर 70 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।
  • फि‍टनेस गैजेट्स पर 40 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिल रहा है।
  • प्रीमियम वॉच पर यह डिस्‍काउंट 50 फीसदी तक है।
  • मोबाइल्‍स पर डिस्‍काउंट की सीमा 30 फीसदी तक है।
  • अपैरल्‍स पर भी 70 फीसदी तक डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  • कैमरा पर 28 फीसदी तक डिस्‍काउंट है।
  • बेस्‍ट सेलर्स बुक्‍स पर 47 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिल रहा है।
  • मेन, वुमेन एसेसरीज और फैशन ज्‍वैलरी पर भी भारी डिस्‍काउंट यहां है।

15 फीसदी तक कैश बैक भी

  • यदि आप एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल शॉपिंग के लिए करते हैं तो आपको अतिरिक्‍त 15 फीसदी कैश बैक भी मिलेगा।
  • यदि आप अमेजन एप पर एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 15 फीसदी अतिरिक्‍त कैश बैक मिलेगा।
  • यदि आप अमेजन साइट पर एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी अतिरिक्‍त कैश बैक मिलेगा।

रोज आएंगे नए-नए ऑफर्स

  • अमेजन ने कहा कि 120 घंटे तक नॉन-स्‍टॉप दिवाली डील्‍स और ऑफर्स की शुरुआत एक अक्‍टूबर से होगी, जो 5 अक्‍टूबर तक चलेगी।
  • यहां हर दिन क्‍लॉथ एंड एसेसरीज, वॉच एंड सनग्‍लासेस, होम एंड किचन प्रोडक्‍ट्स, बुक्‍स और म्‍यूजिक कैटेगरी में नए-नए ऑफर्स आएंगे।

अमेजन जैकपॉट में जीतें 4 लाख रुपए के प्राइज

अमेजन ने फेस्टिव सीजन में शॉपिंग को और आकर्षक बनाने के लिए अमेजन एप डाउनलोड जैकपॉट की भी शुरुआत की है। इसके तहत मोबाइल फोन पर अमेजन एप डाउनलोड कर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर यूजर्स को 4 लाख रुपए तक के प्राइज जीतने का मौका दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement