नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने बुधवार को कहा कि त्योहारी मौसम से पहले उसने अपने परिचालन नेटवर्क में एक लाख से अधिक अस्थाई रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां त्यौहारों के दौरान बिक्री में होने वाली बढ़ोतरी को संभालने के लिए अस्थायी आपूर्ति और अन्य सहायक भूमिकाओं के लिए हजारों लोगों को नियुक्त करती हैं।
अमेजन इंडिया ने इस साल मई में अपने परिचालन नेटवर्क और ग्राहक सेवा केंद्रों में रोजगार के लगभग 70,000 अस्थाई अवसरों का सृजन किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने साझेदार नेटवर्क के जरिए लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी तैयार किये हैं।
Amazon Prime Day Sale 13-14 अक्टूबर को
Amazon ने कहा है कि उसका बहुप्रतिक्षित वार्षिक सेल इवेंट Prime Day इस साल 13-14 अक्टूबर को आयोजित होगा। यह घोषणा कर अमेजन ने उन सभी अनिश्चितताओं पर विराम लगा दिया है। इसमें कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल प्राइम डे का आयोजन नहीं होगा। इस साल के इवेंट में कई तरह के डिस्काउंट और आकर्षक डील्स देने का वादा किया गया है। प्रत्येक कैटेगरी में कम से कम एक अरब डील्स का वादा अमेजन ने किया है। अमेजन ने कहा है कि प्राइम डे की शुरुआत 13 अक्टूबर की मध्यरात्रि से amazon.com पर होगी और 14 अक्टूबर रात 12 बजे तक चलेगी। अमेजन ने कहा कि 13-14 अक्टूबर को आयोजन होने वाली प्राइम डे सेल यूएस, यूके, यूएई, स्पेन, सिंगापुर, नीदरलैंड, मेक्सिको, लक्जमबर्ग, जापान, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, टर्की और ब्राजील में आयोजित होगी। अमेजन ने अभी भारत में प्राइम-डे के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है।