Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. श्‍याओमी के स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, अमेजन अगले 4 दिन मना रहा है Mi Week

श्‍याओमी के स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, अमेजन अगले 4 दिन मना रहा है Mi Week

आप श्‍याओमी का स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन मौका है। कंपनी ने ई कॉमर्स साइट अमेजन पर MI Week सेल शुरू की है, जिसमें भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 17, 2016 9:53 IST
श्‍याओमी के स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, अमेजन अगले 4 दिन मना रहा है Mi Week
श्‍याओमी के स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, अमेजन अगले 4 दिन मना रहा है Mi Week

नई दिल्‍ली। अगर आप श्‍याओमी का स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन मौका है। दिग्‍गज चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी ने ई कॉमर्स साइट अमेजन पर MI Week सेल शुरू की है। ये सेल 16 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी। इसमें श्‍याओमी के एमआई सीरीज के फोन भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। सेल में श्‍याओमी की स्मार्टफोन रेंज में रेडमी नोट प्राइम, एमआई 4, एमआई 4आई और रेडमी प्राइम 4जी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

पूरी रेंज पर भारी डिस्‍काउंट 

अमेजन पर चल रही सेल में रेडमी नोट 7,999 रुपए में मिल रहा है, जिसकी असल कीमत 8,499 रुपए है। यह फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। इसके अलावा एमआई-4 सेल में 12,999 रुपए में मिल रहा है, जिसकी वास्‍तविक कीमत 14,999 रुपए है। एमआई 4आई 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन अभी तक 11,999 रुपए में मिल रहा था। इसके अलावा रेडमी 2 प्राइम 4 जी 6,999 रुपए में उपलब्ध है। ये डिस्‍काउंट बहुत ज्‍यादा है।

तस्वारों में देखिए श्याओमी के फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट

amazon MI Week

Untitled-2 (7)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (5)IndiaTV Paisa

Capture5 (5)IndiaTV Paisa

Capture6 (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Budget Smartphone: बाजार में आए इंटेक्‍स के दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन, Xolo ने भी पेश किया Era 4K

उठा सकते हैं एक्‍स्‍ट्रा बेनिफिट  

अमेजन पर सेल के अतिरिक्त स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपए तक की कैशबैक सुविधा भी मिल रही है। अमेजन भी अपने ग्राहकों के लिए हर घंटे 1000 रुपए तक के गिफ्ट कार्ड जीतने का मौका दे रही है। यह कॉन्टेस्ट 16 फरवरी रात 12 बजे से शुरू हो रहा है, जो कि 19 फरवरी 1 बजे तक चलेगा। इसके तहत कुल 96 गिफ्ट कार्ड दिए जाएंगे। इससे जुड़े नियम व शर्तें अमेजन ने ऑफर पेज पर दिए हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement