नई दिल्ली। बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने फैसला किया है कि अब उसके डिलिवरी बॉय साइकिल पर प्रॉडक्ट डिलिवरी करेंगे। कंपनी ने मुंबई से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद इसे बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई तक बढ़ा दिया है। अमेजन के अनुसार कंपनी ने तय किया है कि भारत के बड़े शहरों में 3 किमी से 5 किमी के दायरे में प्रोडक्ट साइकल से डिलिवर करेंगे।
यह भी पढ़ें- Only 72 Hrs: अमेजन ने शुरू की ‘ग्रेट इंडियन सेल’, एप्पल, नेक्सस, श्याओमी जैसे स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट
पॉल्यूशन के साथ होगी फास्ट डिलिवरी
अमेजन इंडिया के डायरेक्टर ट्रांस्पोर्टेशन सेमुअल थॉमस के मुताबिक, “हम जिस वातावरण में रहते हैं उसमें कार्बन के मात्रा को कम करना सबसे जरूरी काम है। हमने इको फ्रैंडली के लिए साइकल डिलिवरी की शुरुआत की है। पर्यावरण के साथ ही कंपनी को इसका फायदा डिलिवरी सिस्टम में भी मिलेगा। शहरी भीड़भाड़ वाले इलाकों में साइकिल से डिलिवरी करना न सिर्फ सस्ता है वहीं इसकी मदद से फास्ट डिलिवरी भी संभव हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- टाटा हाउसिंग ने अमेजन इंडिया से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बिकेंगे लग्जरी फ्लैट
कंपनी को हर महीने 8500 रुपए का फायदा
डिलिवरी टीम पैकेजिस को कैरी करने के लिए गियर्ड बाइक का प्रयोग करेगी। हर ट्रिप में 7.5 किलो वजन ले जाया जाएगा। इससे महीने की 7000 रुपए से 8500 रुपए बचेंगे। ये कीमत मोटर बाइक्स पर डिलिवरी करने वाले लोगों की तुलना में आधी है। साइकिल के अलावा अमेजन कोशिश कर रहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स ड्रोन्स की मदद से डिलिवर किए जाएं। हांलांकि अभी यह सब सरकार की मंजूरी के बाद ही संभव होगा।