नई दिल्ली। अमेजन पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट मेला ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 24 सितंबर को रात 11.59 बजे तक चलेगी। इस सेल में कंपनी 40,000 से ज्यादा प्रोडक्ट पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गेमिंग कंसोल से लेकर घर एवं किचन यूज के जरूरी सामान पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर ग्राहकों को खरीदारी के साथ ही लखपति बनने का भी मौका मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी एक आश्चर्यजनक ऑफर भी लेकर आई है, जिसमें आपको अभी खरीदारी करने पर अलगे साल पेमेंट करने का मौका मिल रहा है।
इसके साथ ही अमेजन 4 दिनों की इस सेल में 40,000 से ज्यादा ऑफर्स दे रहा है। मोबाइल फोन्स पर 500 से ज्यादा ऑफर्स हैं। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 2500 से ज्यादा, होम एंड किचेन पर 10,000 से ज्यादा और अमेजन फैशन पर 30,000 से ज्यादा ऑफर्स कंपनी दे रही है। अमेजन एक्सक्लूसिव से 6,000 से ज्यादा ऑफर्स हैं। अमेजन iPhone, श्याओमी, सैमसंग, मोटोरोला, लेनोवो, ऑनर, LG, कूलपैड, ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स और नोकिया जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन पर 40 फीसदी तक की छूट ग्राहकों को दे रहा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं होम एप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट सेल में ऑफर कर रही है।