Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेजन ग्रेट इंडियन सेल Day 2: सस्‍ते में मिल रहे हैं वनप्‍लस और रेडमी फोन, ये हैं आज के बड़े ऑफर्स

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल Day 2: सस्‍ते में मिल रहे हैं वनप्‍लस और रेडमी फोन, ये हैं आज के बड़े ऑफर्स

अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन सेल का आज दूसरा दिन है। इस सेल में स्‍मार्टफोन से लेकर गैजेट्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, फैशन कैटिगरीज़ पर भारी छूट मिल रही है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : October 25, 2018 10:07 IST
Amazon Great Indian Festival

Amazon Great Indian Festival

अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन सेल का आज दूसरा दिन है। इस सेल में स्‍मार्टफोन से लेकर गैजेट्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, फैशन कैटिगरीज़ पर भारी छूट मिल रही है। इनमें से कई ऑफर सीमित समय और स्‍टॉक रहने तह ही दिए गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको जल्‍द खरीदारी का फैसला करना होगा। सेल में आईसीआईसीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है, वहीं डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्‍ट ईएमआई, एक्‍सचेंज ऑफर और फ्री डिलिवरी की सुविधा मिल रही है।

आज के बड़े ऑफर्स की बात करें तो वनप्‍लस 6 टी मोबाइल को आप आज प्री बुक कर सकते हैं जिस पर आपको 1490 रुपए के ईयरफोन और 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं रियलमी 1 फोन पर 3000 का डिस्‍काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन 7 स्‍मार्टफोन पर आपकाके 4 हजार रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है।

लार्ज एप्‍लाइंसेस की बात करें तो यहां पर बीपीएल का साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेट 39990 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसका एमआरपी 65990 रुपए है। एलजी की फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भी 23 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

ये हैं अमेजन सेल के खास ऑफर्स

Product MRP Sale Offer
Realme 1 14990 11990
Honor 8X 17999 14999
Samsung Galaxy On7 14990 10990
Redmi Y2 13499 10999
Canon EOS 31995 22990

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement