Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा, आरक्षण नीति के तहत हो राशन की दुकानों का आवंटन

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा, आरक्षण नीति के तहत हो राशन की दुकानों का आवंटन

रामविलास पासवान ने राज्यों से राशन दुकानों के आवंटन में आरक्षण नीति का पालन करने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को इस मामले में प्राथमिकता देने को कहा है।

Manish Mishra
Published : June 28, 2017 17:25 IST
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा, आरक्षण नीति के तहत हो राशन की दुकानों का आवंटन
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा, आरक्षण नीति के तहत हो राशन की दुकानों का आवंटन

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से राशन दुकानों के आवंटन में आरक्षण नीति का पालन करने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को इस मामले में प्राथमिकता सुनिश्चित करने को कहा है। पासवान ने ट्विटर पर लिखा है कि मैंने राशन की दुकानों के आवंटन में अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्यों को प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें : एक साल और नहीं बढ़ेंगे राशन की दुकानों से बिकने वाले अनाज के दाम, सरकार ने किया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकान राज्य सरकार द्वारा आवंटित की जा रही हैं, ऐसे में हमने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि इस संदर्भ में आरक्षण नीति का पालन किया जाना चाहिए। पासवान ने लिखा है कि अगर राशन की दुकानों का आवंटन आरक्षण नीति के तहत किया जाता है, अनुसूचित जाति  और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से होने जा रहे हैं GST के अलावा ये बड़े बदलाव, ऐसे डालेंगे आपके जीवन पर प्रभाव

देश में पांच लाख से अधिक राशन की दुकानें हैं। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत केंद्र देश में 80 करोड़ लोगों को इन राशन की दुकानों के जरिए काफी सस्ती दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध करा रहा है। इससे सरकारी खजाने पर करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement