नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा आने-जाने वालों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाई-वे अब टोल फ्री हो गया है। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएनडी को तत्काल प्रभाव से टोल फ्री करने का फैसला सुनाया है।
लगभग 80 सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 अक्टूबर यानि बुधवार को अपना अंतिम निर्णय दिया है। लंबे समय से दिल्ली और नोएडा के लोग डीएनडी को टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि,
डीएनडी का निर्माण करने वाली कंपनी अब तक अपनी लागत से कई गुना अधिक रकम टोल टैक्स के जरिये वसूल चुकी है, इसलिए अब इसे तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए।
- नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 16 नवंबर 2012 को डीएनडी को टोल फ्री करने की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी।
- एसोसिएशन के वकील रंजीत सक्सेना ने बताया कि जस्टिस अरुण टंडन और जस्टिस श्रीमति सुनीता अग्रवाल की पीठ ने इस याचिका पर अपना अंतिम फैसला सुनाया।
- वर्ष 2001 में डीएनडी पर वाहनों का संचालन शुरू हुआ था।
तस्वीरों में देखिए लग्जरी कारों को
cars over crore
Mercedes-Benz S Guard
Ferrari California T
Lamborghini Huracan
Mercedes-AMG GT S
BMW M6 Gran Coupe
- इससे पहले इसको बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण व नोएडा टोल ब्रिज कंपनी के बीच समझौता हुआ था।
- इस समझौते में 20 प्रतिशत मुनाफे सहित कई ऐसे बिंदु हैं जो सीधे तौर पर कंपनी को फायदा पहुंचा रहे हैं।
- एसोसिएशन ने इस समझौते को समाप्त कर डीएनडी को टोल फ्री करने और टोल वसूलने पर भी रोक लगाने की मांग की थी।
- इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई धीमी गति से चलने पर फोनरवा ने 26 अप्रैल 2016 को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की पीठ ने जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर तेजी दिखाते हुए 30 जून 2016 को हाईकोर्ट को तीन महीने के अंदर फैसला सुनाने का आदेश दिया था।
- इस फ्लाईओवर के निर्माण में 407 करोड़ की लागत आई थी और उस वक्त इस फ्लाईओवर का निर्माण करनेवाली कंपनी को टोल टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी दी गई थी।
- हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि टोल टैक्स से अबतक 2200 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं, जो कि लागत से कई गुना ज्यादा रकम है।
- डीएनडी पर बाइक सवार को 12 रुपए और कार चालकों को 28 रुपए टोल टैक्स देना पड़ रहा था।