Allahabad Bank is now Indian Bank: अगर आप इलाहाबाद बैंक के ग्राहक हैं तो आप अब इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इंडियन बैंक में विलय होने के बाद अब आपको 14 फरवरी से इंडियन बैंक के पते पर इंटरनेट बैंकिंग करनी होगी। इंडियन बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक नए लिंक पर नेट बैंकिंग कर सकते हैं। बैंक ने ट्वीट में इसका पता भी दिया है।
इंडियन बैंक के अनुसार अब इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp का उपयोग करना होगा। इसके अलावा जो ग्राहक इलाहाबाद बैंक की एप का उपयोग करते थे उन्हें भी नई एप डाउनलोड करनी होंगी। एंड्रॉरूड यूजर के लिए इस लिंक का उपयोग करना होगा। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.IndianBank.IndOASIS
बदलेंगे IFSC कोड
इलाहाबाद के इंडियन बैंक (Indian Bank)में मर्ज होने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इंडियन बैंक के साथ इलाहाबाद बैंक का मर्जर 15 फरवरी को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में इलाहाबाद बैंक की शाखाओं के IFSC कोड भी बदल जाएंगे। ऐसे में यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपको अब ट्रांजेक्शन के लिए नया IFSC कोड दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में मर्जर हो चुका है।
IDIB से शुरू होगा कोड
इंडियन बैंक ने इस संबंध में इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को एसएमएस और अन्य माध्यमों से संदेश भेजा है। बैंक के अनुसार आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT), आईएमपीएस (IMPS) के लिए कोड ‘IDIB’ से शुरू होगा। अपना नया आईएफएस कोड जानने के लिए अपनी होम ब्रांच से संपर्क करें।
कैसे मिलेगा नया IFSC कोड
इण्डियन बैंक ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को 15 फरवरी से होने वाले इस बदलाव की जानकारी दी है। इसके साथ ही बैंक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है। इस वीडियो में बैंक ने ग्राहकों को नया IFSC कोड प्राप्त करने का प्रोसेस बताया है। बैंक के मुताबिक, नया IFSC कोड आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर या अपने निकटतम इण्डियन बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वर को जोड़ने का काम शुरू
इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के सर्वर को जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी की रात 9 बजे से शुरू हो होकर 15 फरवरी को सुबह 9 बजे तक चलेगी। इलाहाबाद बैंक की सबसे अधिक शाखाएं यूपी, दूसरे नंबर पर बंगाल, तीसरे नंबर पर बिहार और चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश में है।
पिछले साल हुई थी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के बजट में कई पब्लिक सेक्टर बैंकों के विलय की घोषणा की थी। इसमें इलाहाबाद बैंक भी शामिल था, जिसका विलय इंडियन बैंक में कर दिया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 28 मार्च 2020 को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था। यह बैंक 1 अप्रैल 2020 से डिफंक्ट हो गया था।