Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दो साल में पैनोसोनिक के सभी फोन होंगे Made In India, लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन एलुगा नोट

दो साल में पैनोसोनिक के सभी फोन होंगे Made In India, लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन एलुगा नोट

इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पैनोसोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा नोट आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 13,290 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 04, 2016 19:25 IST
Made In India: पैनासोनिक भारत में शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का उत्‍पादन, लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन एलुगा नोट
Made In India: पैनासोनिक भारत में शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का उत्‍पादन, लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन एलुगा नोट

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा नोट आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 13,290 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो साल में पूरा फोन ही भारत में बनाने लगेगी जबकि वह फिलहाल असेंबल करती है। कंपनी के नये स्मार्टफोन एलुगा नोट में तीन जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 16एमपी कैमरा व 3000 एमएएच की बैटरी है। इस फोन में आईआर सेंसर लगा हुआ है जिसका इस्तेमाल टीवी, डीवीडी प्लेयर व एसी आदि के रिमोर्ट कंट्रोल के रूप में किया जा सकता है। 4जी तकनीक पर आधारित एलुगा नोट में एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ओएएस है और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।

पूरी तरह मेड इन इंडिया होंगे कंपनी के प्रोडक्‍ट

कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो साल में अपने स्मार्टफोन पूरी तरह भारत में बनाने लगेगी। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी) पंकज राणा ने स्मार्टफोन पेश करने के बाद बताया कि कंपनी फिलहाल नोएडा के कारखाने में मोबाइल असेंबल करती है। कंपनी समूचे फोन का विनिर्माण ही यहां शुरू करना चाहती है। राणा ने कहा कि सरकारी प्रोत्साहनों व मेक इन इंडिया जैसी नीतियों से मोबाइल कंपनियों की विनिर्माण नीतियों में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नोएडा कारखाने की क्षमता बढाकर 8,00,000 इकाई प्रति माह की है।

2500 करेाड़ के कारोबार का लक्ष्‍य

कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में मोबिलिटी कारोबार लगभग 3000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 2016-17 के लिए हमारा कारोबार लक्ष्य 2500 करोड़ रुपए का है और हमें 30 लाख फोन बिक्री की उम्मीद है। लेकिन हमें उम्मीद है कि इस साल हम अपने लक्ष्य को लांघकर 40 लाख इकाइयां बेचेंगे। हमारा कारोबार लगभग 3000 करोड़ रुपए रहना चाहिए।

पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए

New Player in Market: वोडाफोन ने स्मार्टफोन मार्केट में ली एंट्री, लॉन्च किया प्लैटिनम 7

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail