Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सभी मौजूदा फोनों में भी होगा पैनिक बटन जैसा फीचर: दूरसंचार विभाग

सभी मौजूदा फोनों में भी होगा पैनिक बटन जैसा फीचर: दूरसंचार विभाग

मोबाइल विनिर्माताओं से कहा गया है कि वे सभी मौजूदा फोनों में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें ताकि उनमें पैनिक बटन जैसा फीचर शामिल हो सके।

Shubham Shankdhar
Published : June 09, 2016 18:45 IST
मौजूदा सभी फोन में भी होगा पैनिक बटन जैसा फीचर, दूरसंचार विभाग ने सभी मैन्‍युफैक्‍चरर्स को दिए निर्देश
मौजूदा सभी फोन में भी होगा पैनिक बटन जैसा फीचर, दूरसंचार विभाग ने सभी मैन्‍युफैक्‍चरर्स को दिए निर्देश

नई दिल्ली। मोबाइल विनिर्माताओं से कहा गया है कि वे सभी मौजूदा फोन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें ताकि उनमें पैनिक बटन जैसा फीचर शामिल हो सके। मोबाइल धारक किसी भी आपात स्थिति में कोई एक नंबर दबाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा।

दूरसंचार विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने इससे पहले हैंडसेट कंपनियों से कहा था कि वे एक जनवरी 2017 से बिकने वाले सभी नए फोन में पेनिक बटन की व्यवस्था करें। विभाग ने हैंडसेट कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा फोन में नए सॉफ्टवेयर स्थापित करने के लिए अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर व्यवस्था करें। विभाग ने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।

आदेश के अनुसार कीपैड पर 5या 9 नंबर दबाने पर आपात टेलीफोन नंबर 112 पर कॉल हो जाएगी। यह (112) आपात नंबर सुविधा एक जनवरी से शुरू  होगी और एक-एक कर सभी आपात नंबरों की जगह ले लेगी। फिलहाल पुलिस के लिए 100, एंबुलेंस के लिए 102 नंबर है।

यह भी पढ़ें- सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद

यह भी पढ़ें- दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement