Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अलीबाबा ने 3.41 अरब डॉलर टैक्स चुकाया, तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया

अलीबाबा ने 3.41 अरब डॉलर टैक्स चुकाया, तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि वर्ष 2016 में उसने 3.41 अरब डॉलर का टैक्स चुकाया है और तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया है।

Dharmender Chaudhary
Published : January 04, 2017 16:01 IST
अलीबाबा ने 3.41 अरब डॉलर टैक्स चुकाया, तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया
अलीबाबा ने 3.41 अरब डॉलर टैक्स चुकाया, तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया

बीजिंग। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि वर्ष 2016 में उसने 3.41 अरब डॉलर का टैक्स चुकाया है और तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया है। यह आंकड़ा बीते वर्ष की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि हमारे नेतृत्व वाले मैन्युफैक्चरर्स, लॉजिस्टिक कंपनियां और मर्चेंट्स ने टैक्स चुकाए।

संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अलीबाबा के साथ काम करने वाले व्यापारियों, विनिर्माण साझेदारों और लॉजिस्टिक कंपनियों ने पिछले वर्ष कम से कम 200 अरब युआन कर चुकाया है और तीन करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजन किया है। उसने कहा कि कंपनी ने नए व्यापारों जैसे ग्राहक सेवा को आउटसोर्स करने, उत्पादों की तस्वीरें खींचने, गुणवत्ता की जांच करने, ई-दुकानों की डिजाइन बनाने, नियुक्तियां करने और ई-कॉमर्स के लिए प्रशिक्षण देने आदि के लिए उत्प्रेरक का काम किया है।

  • अलीबाबा की शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ और तमॉल पर 45,000 से ज्यादा ऐसे सेवा प्रदाता मौजूद हैं।
  • 30 सितंबर को समाप्त हुए वर्ष में इन सेवा प्रदाताओं की विकास दर 142 प्रतिशत रही है।
  • अलीबाबा और उसकी वित्तीय शाखा ने 2016 में 23.8 अरब युआन कर चुकाया जो वर्ष 2015 के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा है।

मुंबई में खुलेगा Alibaba का पहला भारतीय कार्यालय

  • भारत में चीनी कंपनियों का जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है।
  • चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा मुंबई में अपना कार्यालय स्थापित करने जा रही है।
  • कंपनी का भारत में यह पहला कार्यालय होगा।
  • नए साल में देश में ई-कॉमर्स बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कंपनी निवेश में तेजी लाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail