Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Akasa ने तेज की टेक-ऑफ की तैयारी, 72 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए Boeing के साथ किया सौदा

Akasa ने तेज की टेक-ऑफ की तैयारी, 72 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए Boeing के साथ किया सौदा

अकासा को अभी एयर ऑपरेटिंग परमिट लेना शेष है, जो शेड्यूल्ड कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए अनिवार्य होता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 16, 2021 19:05 IST
Akasa set for takeoff, inks deal with Boeing for 72 aircraft- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Akasa set for takeoff, inks deal with Boeing for 72 aircraft

नई दिल्‍ली। अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयरलाइंस ने अपने टेक-ऑफ की तैयारी तेज कर दी है। अकासा एयरलाइंस ने विमान निर्माता कंपनी बोइंग को 72 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। अकासा एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 737 मैक्स मॉडल के 72 विमानों का ऑर्डर दिया है। अकासा के अगले साल परिचालन शुरू करने की उम्‍मीद है।

अकासा एयर और बोइंग द्वारा जारी एक संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि पहली आपूर्ति अगले साल की शुरुआत से शुरू की जाएगी। इस ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है। नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में अकासा एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था।

अकासा को अभी एयर ऑपरेटिंग परमिट लेना शेष है, जो शेड्यूल्‍ड कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए अनिवार्य होता है। यह ऑर्डर बोइंग के लिए एक बड़ा अवसर है, जो भारतीय नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशि‍श कर रही है।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएगी Maruti, जानिए क्‍या है कंपनी की योजना

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में पेट्रोल की बिक्री 50 प्रतिशत घटी...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement