Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AirTel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

AirTel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

Bharti AirTel ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस जियो ने जो दरें घोषित की हैं वे काफी आक्रामक हैं और टिकने वाली नहीं हैं।

Manish Mishra
Published : February 28, 2017 15:46 IST
AirTel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं
AirTel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

बार्सिलोना। भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर Bharti AirTel ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस जियो ने जो दरें घोषित की हैं वे काफी आक्रामक हैं और टिकने वाली नहीं हैं। उद्योग इसके जवाब में अधिक प्रतिस्पर्धी और अतिरिक्त डाटा वाली ऑफर्स लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें :Airtel ने देशभर में खत्‍म की रोमिंग, कॉल्‍स, SMS और डाटा के लिए 1 अप्रैल से नहीं देना होगा चार्ज

AirTel ने भी पेश कीं प्रतिस्‍पर्धी प्‍लान्‍स

  • AirTel ने सोमवार को जियो की मुफ्त वॉयस कॉल और रोमिंग को प्रतिस्पर्धा देने को रोमिंग शुल्क समाप्त करने की घोषणा की।
  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने न केवल बाजार में सबसे बेहतर मोबाइल डाटा का मुकाबला करने बल्कि उससे 20 प्रतिशत अधिक डाटा देने की घोषणा की है।

Bharti AirTel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा

रिलायंस जियो ने जो दरें घोषित की हैं वे अब भी काफी आक्रामक हैं। इसका मतलब है कि आपको इसपर प्रतिक्रिया देनी होगी। आपको अधिक पैकेज देने होंगे। आपको अधिक डाटा देना होगा। ये सभी चीजें करने की जरूरत हैं।

यह भी पढ़ें : Lava ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया VOLTE के साथ X28+, कीमत सिर्फ 7001 रुपए

ये है जियो का नया प्‍लान

  • जियो ने अपने 4G वायरलेस डाटा नेटवर्क पर 25 अरब डॉलर खर्च किए हैं।
  • कंपनी एक अप्रैल से मुफ्त डाटा प्लान को समाप्त करेगी।
  • कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के समक्ष 99 रपये का प्रवेश शुल्क देकर एक साल तक प्रत्येक महीने 303 रुपए का भुगतान कर असीमित सेवाएं लेने का विकल्प होगा।
  • भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज मित्‍तल ने कहा कि Bharti AirTel की बैलेंस शीट मजबूत है।
  • उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि भारती को प्रतिस्पर्धा के दबाव की वजह से नुकसान होगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो यह नहीं कहा जा सकता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement