Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान, 255 मिनट कॉलिंग और फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा

एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान, 255 मिनट कॉलिंग और फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा

देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने बुधवार को लगातार विदेशी दौरे करने वालों के लिए एक नया 10-डे इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान लॉन्‍च किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 26, 2016 20:43 IST
एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान, 255 मिनट कॉलिंग और फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा- India TV Paisa
एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान, 255 मिनट कॉलिंग और फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने बुधवार को एक नया 10-डे इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान लॉन्‍च किया है। यह प्‍लान उन लोगों को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च किया गया है, जो लगातार विदेशी दौरे करते रहते हैं। नया इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान 1199 रुपए से शुरू होकर 2999 रुपए की कीमत में उपलब्‍ध होगा।

  • इससे पहले कंपनी ने सितंबर में 30 दिन का किफायती इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान पेश किया था।
  • नए 10-डे इंटरनेशनल रोमिंग प्‍लान में अनलिमिटेड इनकमिंग वॉयस कॉल, 2जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और भारत के लिए 250 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • सिंगापुर और थाईलैंड में इस नए प्‍लान के लिए 1199 रुपए की कीमत चुकानी होगी।
  • वहीं अमेरिका, कनाडा और यूके में इस प्‍लान की कीमत 2999 रुपए होगी।
  • 2जीबी डेटा खत्‍म होने के बाद यूजर्स को 3 रुपए प्रति एमबी की दर से शुल्‍क चुकाना होगा।
  • इसमें 99 फीसदी की कटौती की गई है, पहले यूजर्स को 650 रुपए प्रति एमबी का शुल्‍क देना होता था।
  • 250 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल्‍स की सीमा खत्‍म होने के बाद यूजर्स को 3 रुपए प्रति मिनट का भुगतान करना होगा।

तस्‍वीरों में देखिए 20,000 रुपए से सस्‍ते 4जी स्‍मार्टफोन

Smartphone under 20000

moto (4)IndiaTV Paisa

creoIndiaTV Paisa

lenovo (5)IndiaTV Paisa

lyfIndiaTV Paisa

nextbitIndiaTV Paisa

भारती एयरटेल के डायरेक्‍टर, मार्केट ऑपरेशन (इंडिया एंड साउथ एशिया) अजय पुरी ने कहा कि,

अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग के लिए नया 10-डे वैलीडिटी पैक को लॉन्‍च करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। यह किफायती पैक यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान उच्‍च कॉल और डेटा चार्ज की चिंता किए बगैर 24 घंटे 7 दिन अपने परिवार और मित्रों से संपर्क बनाए रखने की आजाती उपलब्‍ध कराएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement