Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब कुछ सेकंड में डाउनलोड जाएगी मूवी, Airtel ने ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर किया 100 Mbps

अब कुछ सेकंड में डाउनलोड जाएगी मूवी, Airtel ने ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर किया 100 Mbps

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर लगभग 100 Mbps करेगी।

Ankit Tyagi
Published : October 15, 2016 13:07 IST
अब कुछ सेकंड में डाउनलोड जाएगी मूवी, Airtel ने ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर किया 100 Mbps
अब कुछ सेकंड में डाउनलोड जाएगी मूवी, Airtel ने ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर किया 100 Mbps

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड को बढ़ाकर लगभग 100 Mbps करेगी। इसके बाद यूजर्स को सुपर फास्ट इन्टरनेट मिलेगा। इसका मतबल साफ है कि अब महज कुछ सेकंड में 1GB की फाइल डाउनलोड हो जाएगी। आपको बता दें कि Reliance Jio भी देश के कुछ चुनिंदा शहरों में फाइबर-टू –होम वायरलाइन नेटवर्क बिछा रहा है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पीड को लगभग 1GB प्रति सेकंड हो जाएगी।

भारती एयरटेल के ऑपरेशन्स के डायरेक्टर, अजय पूरी कहते है कि, एयरटेल ने चेन्नई में अपनी हाई स्पीड को देना भी शुरू कर दिया है और योजना बनाई जा रही है कि जल्द ही इसे देश के लगभग 87 शहरों में शुरू किया जायेगा इसके अलावा इन्होंने कहा कि यह सभी भारती एयरटेल के “ऑपरेशन लीप” के अंतर्गत किया जा रहा है, इसके बाद मोबाइल और टेलीफ़ोन नेटवर्क्स को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड मिल पायेगा।

तस्‍वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

अगले तीन महीने तक फ्री में मिलेगा इन्टरनेट

  • इस अपग्रेड के बाद यूजर्स के पास ये आजादी होगी की वह इसमें अपने आपको अपग्रेड कर लें क्योंकि इसके लिए उन्हें कुछ ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा
  • आपको बता दें कि फिलहाल तीन महीनों के लिए इन्टरनेट आपको फ्री में मिलेगा।
  • एयरटेल ने इसे इस तरह से समझाया है कि मोबाइल डाटा के अलावा आजकल यूजर्स ज्यादा वाई-फाई का इस्तेमाल करने में लगे हैं।
  • इसके साथ ही उसने कुछ आंकड़े भी प्रस्तुत किये हैं जो जुलाई 2014 से अक्टूबर 2015 तक के हैं जिसके अनुसार, सेलुलर डाटा यूसेज में लगभग 80% का इजाफा हुआ है।
  • वहीँ वाई-फाई पर इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग 164% तक बढ़ा है।
  • इसके अलावा मोबाइल डाटा जैसे 2G/3G/4G की औसत दर 0.23/MB है जबकि वहीँ अगर हम वाई-फाई की बात करें तो यह 0.02/MB है। तो यहाँ हम एक बड़ा फर्क देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Airtel एप से करें 50 मिनट फ्री कॉलिंग, लॉन्च हुए My Airtel एप के दो नए एडिशन

हाल में लॉन्च की नई ऐप

  • अभी हाल ही में एयरटेल ने अपने “माय एयरटेल ऐप” का नया वर्जन भी बाजार में उतारा है।
  • इस सिंगल इंटरफ़ेस के तहत कई दूसरे ऐप्स को भी दिया गया है
  • इस ऐप में ‘एयरटेल ऐप्स’ सेक्शन दिया गया है, जिसके तहत कई ऐप्स दिए गए हैं।
  • इस एक जगह से ही इन सभी ऐप्स को इतेमाल किया जा सकता है।

फ्री में देखें टीवी

  • इस ‘एयरटेल ऐप्स’ सेक्शन के तहत डिट्टो टीवी बिना किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के दिए गए हैं
  • इसमें हाईक मैसेंजर ऐप, Wynk म्यूजिक और Wynk मूवीज जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही इसमें दो नए एयरटेल ऐप्स भी दिए गए हैं- एयरटेल क्लाउड और एयरटेल डायलर.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement