Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel ने दिल्ली-NCR में अपना मोबाइल नेटवर्क किया अपग्रेडेड, अब ग्राहक 3G के रिचार्ज पर ले पाएंगे 4G स्पीड की मजा

Airtel ने दिल्ली-NCR में अपना मोबाइल नेटवर्क किया अपग्रेडेड, अब ग्राहक 3G के रिचार्ज पर ले पाएंगे 4G स्पीड की मजा

Airtel ने दिल्ली-NCR में अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया है। इससे अब ग्राहकों को 3G नेटवर्क पर भी 4G जैसी डाटा स्पीड उपलब्ध होगी।

Ankit Tyagi
Published : January 17, 2017 15:07 IST
Airtel ने दिल्ली-NCR में अपना मोबाइल नेटवर्क किया अपग्रेडेड, अब ग्राहक 3G के रिचार्ज पर ले पाएंगे 4G स्पीड की मजा
Airtel ने दिल्ली-NCR में अपना मोबाइल नेटवर्क किया अपग्रेडेड, अब ग्राहक 3G के रिचार्ज पर ले पाएंगे 4G स्पीड की मजा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने नेटवर्क में बड़ा बदलाव किया है। एयरटेल ने दिल्ली-NCR में अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि यह एक नई टेक्नोलॉजी है जो अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के साथ आती है, यह ग्राहकों को 3G नेटवर्क पर भी 4G जैसी डाटा स्पीड उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के बीच अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग हुई तेज, ग्राहकों को इंटरनेट पर मिल रही है 100 Mbps की स्पीड

एयरटेल ने एक बयान में कहा, नेटवर्क उन्नयन के तहत एयरटेल ने Dual Carrier टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है। इसके तहत 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में दो 5 मेगाहर्ट्ज कैरियर की स्पेक्ट्रम क्षमता को जोड़ा जाएगा।

नेटवर्क हो जाएगा और बेहतर

  • दिल्ली-एनसीआर में Dual Carrier टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू करने वाली एयरटेल पहली मोबाइल ऑपरेटर है।
  • इतना ही नहीं, बयान के मुताबिक इस अपग्रेड टेक्नोलॉजी से वॉयस और डेटा कैपेसिटी में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
  • इसके अलावा इनडोर और आउटडोर नेटवर्क भी पहले से बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें :  Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

3G नेटवर्क पर मिलेगा 4G का मजा

  • Dual Carrier टेक्नोलॉजी की खास बात है कि यह ग्राहक 3G नेटवर्क पर होते हुए भी 4G जैसी डेटा स्पीड का लाभ ले सकेंगे।
  • यह तकनीक मोबाइल डिवाइस और नेटवर्क के बीच बैक-एंड एंगेजमेंट को सुधारने में भी सहायक है, इससे यूजर्स के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है।
  • आपको बता दें कि एयरटेल देश का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है, जिसके दिल्ली एनसीआर में 1.14 करोड़ ग्राहक हैं, जो यहां पर 2G, 3G और 4G तीनों सर्विस मुहैया कराती है।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement