Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Data War: स्‍मार्टफोन ग्राहकों को रिझाने की कोशिश, एयरटेल का 50 फीसदी कैशबैक ऑफर

Data War: स्‍मार्टफोन ग्राहकों को रिझाने की कोशिश, एयरटेल का 50 फीसदी कैशबैक ऑफर

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को डाटा कैशबैक और डाटा शेयर स्कीम ऑफर कर रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 30, 2015 14:10 IST
Data War: स्‍मार्टफोन ग्राहकों को रिझाने की कोशिश, एयरटेल का 50 फीसदी कैशबैक ऑफर
Data War: स्‍मार्टफोन ग्राहकों को रिझाने की कोशिश, एयरटेल का 50 फीसदी कैशबैक ऑफर

नई दिल्ली। स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को डाटा कैशबैक और डाटा शेयर स्कीम ऑफर कर रही है। एयरटेल मोबाइल के ग्राहकों को अब रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक 2G, 3G और 4G डाटा के इस्‍तेमाल पर 50 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा वे विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अनलिमिटेड गाने और हर महीने पांच फिल्में मुफ्त डानउलोड कर सकेंगे। एयरटेल के इस ऑफर के बाद अन्‍य टेलीकॉम कंपनियां भी इस डाटा वाॅर में शामिल हाने की तैयारी में जुट गई हैं। Spend More: Airtel करेगी 3G व 4G पर फोकस, बेहतर सर्विस के लिए बनाई नई योजना

ऑफर प्री-पेड ग्राहकों के लिए

कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने के इरादे से यह कदम उठाया है। भारती एयरटेल के निदेशक (कंज्यूमर बिजनेस) श्रीनि गोपालन ने कहा कि एयरटेल ने डाटा कैश बैक ऑफर प्री-पेड ग्राहकों के लिए शुरू किया है, लेकिन इसे एक सप्ताह के भीतर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी शुरू किया जाएगा। Strong Network: देश के 750 शहरों में शुरू होगी IDEA की 4G सर्विस

50 फीसदी डाटा कैशबैक करेगी एयरटेल

ऑफर के तहत एयरटेल के ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जो भी इंटरनेट डाटा उपयोग करेंगे, उसका 50 फीसदी सुबह उनके एकाउंट में जुड़ जाएगा। यह स्कीम 2जी, 3जी या 4जी सभी प्रकार के कंज्‍यूमर पर लागू है। गोपालन ने कहा कि स्मार्टफोन डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाएगा। इस कोशिश से स्मार्टफोन कस्‍टमर का बेस बढ़ेगा, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को 121 पर एक एसएमएस भेजना होगा या 55555 पर मिस्ड कॉल करना होगा या माई एयरटेल एप्प पर लाग इन कर इस पेशकश को चुनना होगा। इसके बाद आप विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अनलिमिटेड गाने और पांच फिल्म हर महीने मुफ्त डानउलोड कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement