Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल ने शुरू किया देश का पहला पेमेंट्स बैंक, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

एयरटेल ने शुरू किया देश का पहला पेमेंट्स बैंक, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

एयरटेल की सब्सिडियरी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी एक्सपेरिमेंटल बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है। यह देश में इस तरह की सेवाएं शुरू करने वाला पहला बैंक है।

Ankit Tyagi
Updated : November 24, 2016 8:08 IST
एयरटेल ने शुरू किया देश का पहला पेमेंट्स बैंक, जानिए क्या होंगे इसके फायदे
एयरटेल ने शुरू किया देश का पहला पेमेंट्स बैंक, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

नई दिल्ली। भारती एयरटेल की सब्सिडियरी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी बैंकिंग सर्विस एक्सपेरिमेंटल आधार पर शुरू कर दी है। यह देश में इस तरह की सेवाएं शुरू करने वाला पहला बैंक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने राजस्थान में यह सर्विस एक्सपेरिमेंटल स्तर पर शुरू की है। इसके तहत राजस्थान में कस्बों व गांवों में लोग एयरटेल खुदरा केंद्रों पर बैंक खाता खुलवा सकेंगे। ये केंद्र एयरटेल के बैंकिंग प्वाइंट के रूप में विभिन्न बुनियादी सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि देश भर में अपने परिचालन को शुरू करने से पहले एयरटेल बैंक 10,000 एयरटेल खुदरा केंद्रों पर अपनी प्रणाली व प्रक्रिया की जांच करेगा। इससे जुड़ने वाले विक्रेता, दुकानदार पहले ही दिन से एयरटेल बैंक से डिजिटल भुगतान हासिल करना शुरू कर देंगे। एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट बैंक खाता खोलने, नकदी जमा व निकासी की सेवा देंगे। इसके तहत ग्राहक के एयरटेल मोबाइल नंबर को ही उसका खाता संख्या माना जाएगा।

शुरू किया देश का पहला पेमेंट बैंक

  • एयरटेल ने भारत का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया है।
  • इसकी शुरुआत राजस्थान में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर हुई है।
  • एयरटेल ने बचत बैंक खातों पर 7.25 फीसदी ब्याज देने का ऑफर दिया है।
  • भारत में किसी बैंक द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वाधिक ब्याज है।
  • ज्यादातर बैंक बचत बैंक खाता पर सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देते हैं।

कोटक बैंक के साथ किया है करार

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सबसे पहले एयरटेल को ही पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था।
  • आरबीआई की मंजूरी के बाद एयरटेल ने कोटक बैंक से करार किया। इसमें कोटक की 20 फीसदी हिस्सेदारी पर दोनों के बीच समझौता हुआ है।

मुफ्त मिलेगा 1 लाख रुपए का निजी दुर्घटना बीमा

  • पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकासी की सुविधा मिलेगी। बैंक प्रत्येक बचत बैंक खाते के साथ 1 लाख रुपए का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा।

मोबाइल नंबर ही बना जाएगा अकाउंट नंबर

  • इस बैंक की एक खास बात यह है कि जिन ग्राहकों के पास एयरटेल मोबाइल का कनेक्शन होगा, उनका मोबाइल नंबर ही उनके लिए खाता नंबर होगा।
  • बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगा।
  • खाता खोलने के लिए भी आधार आधारित ईकेवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • इस बैंक सर्विसेज का इस्तेमाल मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकेगा। इसके अलावा मोबाइल से *400# डायल करके बैंक सर्विसेज हासिल की जा सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2016 में एयरटेल बैंक को भुगतान बैंक का लाइसेंस दिया था।
  • कंपनी ने यह पहल ऐेसे समय में की है जबकि सरकार देश में नकदी विहीन अर्थव्यवस्था को बढावा देने का प्रयास कर रही है।
  • इसके साथ ही उसने 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है।

पेटीएम जल्द ही ला सकता है बैंक

  • पेटीएम कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि जल्द ही पेटीएम बैंक का ऐलान करेगा।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से पेटीएम के नए ग्राहकों की संख्या 500 फीसदी बढ़ी है।ॉ
  • ऐप के रोजाना औसत ट्रांजैक्शन में भी 140 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
  • कंपनी को साल के अंत तक 200 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement