नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि उसने अफ्रीका में 8300 मोबाइल टॉवर्स की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। इस सौदे से कंपनी को 1.7 अरब डॉलर (तकरीबन 11,000 करोड़ रुपए) की राशि हासिल हुई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह इस राशि का उपयोग कर्ज चुकाने में करेगी।
एयरटेल ने एक बयान जारी कर बताया है कि आज की तारीख तक कंपनी ने सात देशों में 8300 मोबाइल टॉवर्स की बिक्री संबंधी सौदे पूरे कर लिए हैं। अफ्रीका में कुल टॉवर्स में से कंपनी अब तक 60 फीसदी टॉवर्स की बिक्री कर चुकी है।
अफ्रीका में भारती एयरटेल के पास तकरीबन 14,000 मोबाइल टॉवर्स हैं और कंपनी यहां टॉवर्स बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला कर चुकी है। इसी फैसले के तहत कंपनी अपने टॉवर्स की बिक्री कर रही है।
कपंनी ने बयान में आगे कहा है कि अभी तक बेचे गए 8300 टॉवर्स से कंपनी को 1.7 अरब डॉलर की राशि हासिल हुई है। इस राशि का उपयोग कंपनी अपना कर्ज चुकाने में करेगी। इस साल जून अंत तक एयरटेल पर कुल 68,134.5 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था।
कंपनी ने बताया कि चार देशों में टॉवर्स बिक्री के समझौते रद्द हो चुके हैं, जबकि अन्य दो देशों में बिक्री की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें
Clear Voice: ट्राई का बड़ा फैसला, कॉल ड्रॉप पर ग्राहकों को मिलेगा प्रति कॉल एक रुपए का हर्जाना