Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Plan: कॉरपोरेट पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा, एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया प्‍लान

New Plan: कॉरपोरेट पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा, एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया प्‍लान

भारती एयरटेल ने एक ऐसा नया प्‍लान लॉन्‍च किया है, जो अपने कॉरपोरेट ग्राहकों को मौजूदा पोस्‍ट-पेड प्‍लान के साथ ही प्री-पेड डेटा उपयोग करने की सुविधा देगा।

Abhishek Shrivastava
Published : March 06, 2016 14:39 IST
New Plan: कॉरपोरेट पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा, एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया प्‍लान
New Plan: कॉरपोरेट पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा, एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया प्‍लान

नई दिल्‍ली। प्राइवेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक ऐसा नया प्‍लान लॉन्‍च किया है, जो अपने कॉरपोरेट ग्राहकों को मौजूदा पोस्‍ट-पेड प्‍लान के साथ ही प्री-पेड डेटा उपयोग करने की सुविधा देगा। इस पहल से मुख्य तौर पर उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो अपने कॉरपोरेट कनेक्शन पर मोबाइल इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते, क्योंकि उनकी कंपनी की पॉलिसी के तहत उन्‍हें डेटा पैक वाले प्लान को लेने की अनुमति नहीं होती।

प्‍लान के तहत, कोई भी ग्राहक जिसके पास कॉरपोरेट प्‍लान है वह अपने नंबर पर प्री-पेड डेटा प्‍लान ले सकता है और यह पोस्‍ट-पेड बिल का हिस्‍सा नहीं होगा। प्री-पेड डेटा रिचार्ज की शुरुआती कीमत 99 रुपए है। एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि यह नई पहल ‘प्रीपेड ऑन पोस्‍टपेड’ प्‍लान हमारे कॉरपोरेट कनेक्‍शन वाले उपभोक्‍ताओं को बहुत ही सरल और लचीला अनुभव प्रदान करेगा। भारती एयरटेल के डायरेक्‍टर (कंज्‍यूमर बिजनेस, भारत और साउथ एशिया) श्रीनिवासन गोपालन ने कहा कि कंपनी ने अपने सभी पोस्‍ट-पेड ग्राहकों को प्री-पेड डेटा रिचार्ज सुविधा की जानकारी देने के लिए मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने बताया कि इस प्‍लान को लोगों की अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

जानिए किस कंपनी का क्‍या है 4जी प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

एयरटेल ने कहा कि लाखों मोबाइल उपभोक्‍ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट अब जरूरत बन चुका है। हालांकि, कुछ ग्राहक कॉरपोरेट प्‍लान के तहत अपने नंबर पर मोबाइल इंटरनेट हासिल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे बहुत से मामले थे और ग्राहकों को इस समस्‍या से निपटने और अपनी डेटा जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरी में दो सिम या दो मोबाइल का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement