Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया भरोसा सेविंग्‍स एकाउंट, खाताधारकों को मिलेगा 5 लाख रुपए का नि:शुल्‍क बीमा

Airtel पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया भरोसा सेविंग्‍स एकाउंट, खाताधारकों को मिलेगा 5 लाख रुपए का नि:शुल्‍क बीमा

यदि ग्राहक सरकारी सब्सिडी अपने भरोसा अकाउंट में प्राप्त करेंगे या इसमें नकद पैसे जमा करेंगे, तो उन्हें कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 17, 2019 13:26 IST
Airtel Payments Bank Launches Bharosa Savings Account- India TV Paisa
Photo:AIRTEL PAYMENTS BANK LAUN

Airtel Payments Bank Launches Bharosa Savings Account

नई दिल्‍ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को भरोसा सेविंग्स एकाउंट को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके जरिये कंपनी का उद्देश्‍य अंडरबैंक्ड एवं अनबैंक्ड ग्राहकों की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करना एवं भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्‍य को पूरा करने में योगदान देना है।

सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के अलावा भरोसा सेविंग्स एकाउंट प्रतिमाह एक डेबिट ट्रांजैक्‍शन के साथ केवल 500 रुपए का बैलेंस बनाए रखने पर 5 लाख रुपए मूल्य का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि ग्राहक सरकारी सब्सिडी अपने भरोसा अकाउंट में प्राप्त करेंगे या इसमें नकद पैसे जमा करेंगे, तो उन्हें कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।

भरोसा को बाजार के गहन शोध के बाद डिजाइन किया गया है। इस इन्‍नोवेटिव एकाउंट द्वारा एयरटेल पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य औपचारिक बैंक के उपयोग एवं बैंक खाते द्वारा विनिमयों को बढ़ावा देना है। भरोसा सेविंग्स अकाउंट के लॉन्च के बारे में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि हमें भरोसा सेविंग्स एकाउंट खोलने की खुशी है, यह एक इन्‍नोवेटिव, विशेष तथा उपयोगी प्रस्तुति है, जो वित्तीय रूप से अंडरसर्व्ड लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

भरोसा सेविंग्स एकाउंट के खाताधारक भारत में 6,50,000 से ज्यादा एईपीएस इनेबल्ड आउटलेट्स पर नकद पैसे निकाल सकेंगे, बैलेंस चेक कर सकते हैं एवं मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे। एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारत में अपना परि‍चालन शुरू करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक था। यह ग्राहकों को भारत के सभी राज्यों में 500,000 से अधिक बैंकिंग प्‍वॉइंट्स के नेटवर्क द्वारा सुविधाजनक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement