नई दिल्ली। आधार संबंधित ईकेवाईसी से जुड़े विवाद का सामना करने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा है कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक और यूआईडीएआई से नए ग्राहक फिर जोड़ने की अनुमति हासिल हुई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक को आरबीआई से नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति मिल गई है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को यूआईडीएआई से भी आधार आधारित ईकेवाईसी के जरिये ग्राहकों का सत्यापन करने के लिए भी मंजूरी मिल गई है। एयरटेल ने आरबीआई और यूआईडीएआई को धन्यवाद दिया है। कंपनी ने आगे कहा है कि हम सरकार के वित्तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग लक्ष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक और वॉलेट के पास वर्तमान में 3 करोड़ ग्राहक हैं और मौजूदा ग्राहकों के साथ परिचालन जारी है, लेकिन बैंक नए ग्राहक अपने साथ नहीं जोड़ सकती थी। आरबीआई ने 9 मार्च को केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।