चेन्नई। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुक्रवार को महीने भर का इंटरनेट नाम से प्रीपेड डेटा पैक लॉन्च किया है। इसकी कीमत मात्र 29 रुपए है। इस नए पैक की वैधता अवधि 30 दिन है और यह एक ऐसा किफायती विकल्प है जो उपभोक्ताओं को पूरे महीने वैधता अवधि की चिंता किए बगैर ऑनलाइन बने रहने की छूट देता है।
यह पैक (75 एमबी 2जी/3जी/4जी डेटा) उन लोगों को लक्ष्य कर पेश किया गया है, जो पहली बार या कभी-कभार डेटा का उपयोग करते हैं, यह उन लोगों के लिए है जिन्हें डेटा की बेसिक जरूरत इंटरनेट ब्राउजिंग और सोशल मीडिया और इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए होती है।
तस्वीरों में देखिए रिलायंस जियो का क्या है ऑफर
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
भारती एयरटेल के डायरेक्टर (ऑपरेशन) अजय पुरी ने कहा कि लाखों भारतीय अपने मोबाइल फोन पर छोटी राशि वाले डेटा पैक की मदद से इंटरनेट हासिल करते हैं, जिनकी वैधता अवधि सीमित होती है। कंपनी की रिसर्च से यह पता चला है कि यह ग्राहक एक किफायती एंट्री लेवल प्रोडक्ट चाहते हैं, जिससे वे वैधता अवधि की चिंता किए बगैर इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहें। उन्होंने कहा कि महीने भर का इंटरनेट ऐसा पैक है जो ग्राहकों के लिए वैधता रुकावट को खत्म कर उन्हें पूरे महीने एक रुपए प्रति दिन के हिसाब से इंटरनेट का उपयोग करने की आजादी प्रदान करता है। यह उत्पादन ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बाजार के लिए बहुत उपयोगी है और यह डेटा खपत बढ़ाने में भी मददगार होगा।