Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel का नया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 345 रुपए में मिलेगा 28GB मोबाइल डाटा FREE

Airtel का नया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 345 रुपए में मिलेगा 28GB मोबाइल डाटा FREE

Airtel ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। ग्राहक सिर्फ 345 रुपए में फ्री (FREE) लोकल और STD कॉल्स के साथ 28GB मोबाइल डाटा का फायदा उठा सकते है।

Ankit Tyagi
Updated on: March 08, 2017 7:56 IST
Airtel का नया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 345 रुपए में मिलेगा 28GB मोबाइल डाटा FREE- India TV Paisa
Airtel का नया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 345 रुपए में मिलेगा 28GB मोबाइल डाटा FREE

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहक सिर्फ 345 रुपए देकर 28 दिनों तक फ्री (FREE) लोकल कॉल और एसटीडी कॉल्स के साथ 28GB मोबाइल डाटा का फायदा उठा सकते है।

यह भी पढ़े: पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 13 मार्च से मिलेगा फ्री डाटा

नए प्लान की डीटेल

  • एयरटेल के इस नए 345 रुपए के प्लान में ग्राहक दिन में 500MB डाटा और रात में 500MB डाटा यूज कर पाएंगे।
  • वहीं, जो लोग एक दिन में 1GB डाटा यूज करना चाहते हैं उनके लिए 549 रुपए का पैक है जिसके तहत भी 28 दिनों के लिए 28 जीबी डाटा मिलेगा।
  • जो ग्राहक 31 मार्च से पहले 345 रुपए और 549 रुपये वाला पैक खरीदते हैं उन्हें इस प्लान का फायदा एक साल तक मिलता रहेगा
  • 549 रुपए वाले प्लान में एक सप्ताह में 1200 मिनट फ्री कॉलिंग की जा सकेगी।
  • इसके बाद 30 पैसे प्रति मिनट का दर लोकल/STD के लिए वसूला जाएगा।
  • एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को एक प्रमोशनल मेल भी भेज रही है जिसके मुताबिक, कंपनी 13 मार्च से अपने पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त डाटा देगी।
  • अब यह कितना होगा और क्या क्या होगा इसके तहत यह अभी पता नहीं चल सका है लेकिन प्रमोशनल ईमेल के मुताबिक, एयरटेल पोस्टपेड यूजर my airtel app में जाकर जान सकेंगे कि उन्हें कितना डाटा मुफ्त दिया जा रहा है।

    इस ऐप को आप गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी पढ़े: खुशखबरी! जनवरी में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड हुई दोगुनी, तीसरे पायदान पर फिसला एयरटेल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement